Meerut News : कोल्हू और क्रेशर के लिए झटपट योजना के तहत तुरंत बिजली कनेक्शन

UPT | PVVNL MD IAS Isha Duhan

Dec 24, 2024 23:43

आकस्मिक चेकिग में बिना विद्युत कनेक्शन के कोल्हू/केनक्रशर चलता पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की जायगी।

Meerut News, PVVNL News : कोल्हू और क्रेशर के लिए अब बिजली कनेक्शन बिना किसी परेशानी के मिलेगा। इसके लिए पीवीवीएनएल ने आदेश जारी किए हैं। गन्ने की पिराई एवं केनक्रेशर सत्र आरम्भ हो गया है। ऐसी स्थिति में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मेरठ सहित अन्य जनपदों में किसान उपभोक्ताओं को कोल्हू और केन क्रेशर में मीटर स्थापित कर, झटपट योजना में एलएमवी-9 श्रेणी के अंतर्गत अस्थायी कनेक्शन आनलाईन दिए जाएंगे। उपभोक्ता झटपट पोर्टल पर आनलाईन अस्थायी कनेक्शन के लिए आवेदन कर निर्धारित समय सीमा में बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।

एमआरआई से ली जाएगी रीडिंग
इसके अतिरिक्त उपभोक्ता सम्बन्धित खण्ड, उपखण्ड कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर भी कोल्हू, केन क्रेशर के लिए अस्थायी कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। कोल्हू,केन क्रेशर के उपभोक्ताओं की रीडिंग प्रत्येक माह एमआरआई से की जायेगी। समस्त कोल्हू/केन क्रेशर सयोजनों के बिल प्रति माह ऑनलाईन बिलिंग सिस्टम पर लेजराईज कर, एमआरआई से प्राप्त रीडिंग एवं डिमाण्ड के आधार पर बनाए जाएंगे। इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक, प्रबन्ध निदेशक, ईशा दुहन ने सभी अधिशासी अभियन्ता (वितरण) को निर्देशित किया है कि कोल्हू/केन क्रेशर के अस्थायी कनेक्शन बिना किसी परेशानी के, मीटर स्थापित कर निर्गत किये जायें।

यह भी पढ़ें : यूट्यूबर एल्विश यादव कोर्ट में नहीं हुए हाजिर : अब इस दिन होगी सांप तस्करी मामले में अगली सुनवाई, जमानत पर चल रहे हैं बाहर

दर्ज की जाएगी एफआईआर
उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि बिना वैध कनेक्शन अथवा बिजली चोरी से कोल्हू न चलाएं। अस्थायी कनेक्शन लेकर कोल्हू/केनक्रेशर चलाये। जिससे कि भारी जुर्मान से बचा जा सकें। कोल्हू,केनक्रेशर के सयोजनों की आकस्मिक जांच, विभाग द्वारा करायी जा रही है। आकस्मिक चेकिग में बिना विद्युत कनेक्शन के कोल्हू/केनक्रशर चलता पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

Also Read