यूट्यूबर एल्विश यादव कोर्ट में नहीं हुए हाजिर : अब इस दिन होगी सांप तस्करी मामले में अगली सुनवाई, जमानत पर चल रहे हैं बाहर

UPT | Elvish Yadav

Dec 24, 2024 12:40

नोएडा में बिग बॉस ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में अपनी पेशी पर नहीं पहुंचे...

Noida News : बिग बॉस ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में अपनी पेशी पर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। उन पर सांपों की तस्करी और उनके जहर को रेव पार्टी में सप्लाई करने का आरोप है। 23 दिसंबर को मामले की सुनवाई निर्धारित थी, लेकिन एल्विश यादव कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। अब अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 जनवरी की तारीख तय की है।

जमानत पर बाहर चल रहे एल्विश
दरअसल, नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था, लेकिन वह अभी जमानत पर बाहर हैं। थाना सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के अधिकारी गौरव गुप्ता ने एल्विश और उनके साथियों पर सांपों के जहर के इस्तेमाल का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में इस मामले की चार्जशीट दाखिल की थी।



एल्विश के वकील ने दी जानकारी
वहीं इस मामले में एल्विश यादव के वकील दीपक भाटी और प्रशांत राठी ने बताया कि 23 दिसंबर को उनकी कोर्ट में सुनवाई थी, लेकिन एल्विश यादव के कोर्ट में न आने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी। अदालत में पेश न होने के कारण मामले की कार्यवाही रुक गई है।

ईडी भी मामले में कर रही जांच
गौरतलब है कि सांपों और उनके जहर के उपयोग के मामले में नोएडा पुलिस ने जिला न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की थी। इस आरोप पत्र में पुलिस ने बताया कि एल्विश यादव का संपर्क उन सपेरों से था, जिन्हें जेल भेजा गया था। इसके अलावा, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जांच कर रही है और कई बार एल्विश यादव को लखनऊ बुलाकर उनसे पूछताछ की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- जामा मस्जिद-नीलकंठ महादेव मंदिर विवाद : अब 18 जनवरी को होगी अगली सुनवाई, तीन महीने में तय होगा केस चलेगा या नहीं

Also Read