रामायण और लक्ष्मी वाले बयान पर विवाद : मेरठ महोत्सव में कुमार विश्वास का सोनाक्षी सिन्हा पर तंज, टिप्पणी पर भड़कीं कांग्रेस नेता

UPT | सोनाक्षी सिन्हा और कुमार विश्वास

Dec 23, 2024 16:11

मेरठ महोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास का एक बयान विवादों का कारण बन गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वे श्रोताओं से कह रहे हैं कि "अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए, वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, लेकिन आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए।

Short Highlights
  • मेरठ महोत्सव में कुमार विश्वास के बयान पर छिड़ा विवाद
  • वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर वायरल
  •  टिप्पणी पर भड़कीं कांग्रेस नेता
Meerut News : मेरठ महोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास का एक बयान विवादों का कारण बन गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वे श्रोताओं से कह रहे हैं कि "अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए, वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, लेकिन आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए।" यह टिप्पणी उन्होंने किसी विशेष व्यक्ति का नाम लिए बिना की, लेकिन इसे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से जोड़ा जा रहा है।

काव्य से सजा कार्यक्रम
इस कवि सम्मेलन में हास्य, रोमांस और देशभक्ति का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला। डॉ. कुमार विश्वास की कविताएं जैसे "कोई दीवाना कहता है" और "जो धरती से अंबर जोड़े" ने युवाओं का दिल छू लिया। उनकी प्रेमभरी कविताओं ने श्रोताओं को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. विश्वास के बयान को महोत्सव में श्रोताओं ने काफ़ी ध्यान से सुना और इस पर तालियां भी बजाईं। हालांकि, उनके इस बयान के संदर्भ पर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है और कुछ लोग इसे गलत तरीके से जोड़े जाने को लेकर आश्चर्यचकित हैं।


क्यों हो रहा विवाद
मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान डॉ. कुमार विश्वास ने कहा, "अपने बच्चों को रामायण, गीता पढ़वाइए, वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण है और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।" हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इस बयान को शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की अंतर-धार्मिक शादी से जोड़ा जा रहा है। सोनाक्षी ने हाल ही में अभिनेता जहीर इकबाल से शादी की है और शत्रुघ्न सिन्हा के मुंबई स्थित बंगले का नाम 'रामायण' है, जिस कारण कुमार विश्वास की टिप्पणी पर विवाद उत्पन्न हो गया है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने जताई कड़ी आपत्ति
कुमार विश्वास की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कड़ी आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा की अंतरधार्मिक शादी पर तंज किया और महिलाओं के प्रति अपनी सोच को उजागर किया। सुप्रिया ने आरोप लगाया कि विश्वास ने एक महिला को संपत्ति की तरह देखा और कहा, "क्या लड़की कोई सामान है जिसे कोई उठाकर ले जाएगा?" उन्होंने यह भी कहा कि कुमार विश्वास को अपनी टिप्पणी पर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि इस तरह की सोच से उनकी छोटी मानसिकता सामने आई है।

Also Read