मेरठ महोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास का एक बयान विवादों का कारण बन गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वे श्रोताओं से कह रहे हैं कि "अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए, वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, लेकिन आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए।