अमित शाह के बयान पर सचिन पायलट का पलटवार : बोले- गृह मंत्री को देना चाहिए इस्तीफा...देश से मांगें माफी

UPT | सचिन पायलट ने की प्रेसवार्ता

Dec 23, 2024 19:06

प्रेसवार्ता के दौरान सचिन गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर बरसे। उन्होंने गृह मंत्री का बाबा साहेब पर दिया गया बयान गलत बताया। गृह मंत्री समेत पूरी भाजपा को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए...

Noida News : राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को नोएडा के सेक्टर-52 पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के नेताओं के साथ मीडिया के सवालों के जवाब दिए। प्रेसवार्ता के दौरान सचिन गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर बरसे। उन्होंने गृह मंत्री का बाबा साहेब पर दिया गया बयान गलत बताया। गृह मंत्री समेत पूरी भाजपा को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

अमित शाह पर साधा निशाना 
सचिन पायलट बोले, "संपूर्ण देश में ना सिर्फ कांग्रेस पार्टी लेकिन हर वर्ग के लोग अंबेडकर साहब को बड़े मान-सम्मान से देखते हैं। उनकी मान्यता है पूरे देश में, मैं इसलिए नहीं बोल रहा हूं क्योंकि हम विपक्ष में है, लेकिन संसद में देश के गृहमंत्री जब इस बात को बोलते हैं तो उनके मन में प्रधानमंत्री के मन में कोई मतलब नहीं है प्रजा तंत्र लोकतंत्र और सम्मान का। कांग्रेस पार्टी ने यह मांग रखी है कि गृह मंत्री को न सिर्फ इस्तीफा देना चाहिए माफी भी मांगनी चाहिए। पूरी बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए। अगर भाजपा में कोई ऐसा आदमी है जो अंबेडकर साहब को मानता है और उनकी मान्यता रखता है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए।



अमित शाह का विवादित बयान
गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए राज्यसभा में कहा था, "अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर.. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।" अमित शाह के इस बयान को कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने बीआर आंबेडकर का अपमान बताया और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की थी।

आंबेडकर के इस्तीफे का बताया कारण
गृह मंत्री ने आगे कहा कि आंबेडकर ने अपनी असहमति कई मुद्दों पर जताई थी, जैसे कि अनुसूचित जातियों और जनजातियों के साथ व्यवहार, सरकार की विदेश नीति और अनुच्छेद 370। उन्होंने कहा कि आंबेडकर को जो वादे किए गए थे, वे पूरे नहीं हुए और इसी कारण उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दिया। शाह ने आंबेडकर के इस्तीफे की वजहों को विस्तार से बताया और इसे एक महत्वपूर्ण राजनीतिक निर्णय के रूप में प्रस्तुत किया।

ये भी पढ़ें- अमित शाह के बयान पर टिप्पणी करना पड़ा भारी : जयंत चौधरी ने सभी प्रवक्ताओं को किया बर्खास्त, जल्द बनेगा नया पैनल

Also Read