Meerut News : अपने फोन में डाउनलोड करें डिजिटल वोटर आईडी कार्ड, जानें कैसे

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Mar 10, 2024 14:10

निर्वाचन आयोग ने फोन में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा दी है। अब मतदाता अपने डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को पीडीएफ ...

Short Highlights
  • निर्वाचन आयोग की तरफ से दी गई मतदाताओं को सुविधा
  • डिजिटल लॉकर और डिजीलॉकर में रख सकते हैं सुरक्षित
  • मतदाता को सबसे पहले केवाईसी अपडेट करना होगा
Lok Sabha Election 2024 : निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार फोन में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का सुविधा दी गई है। मतदाता को मतदान के लिए जाते समय अपने साथ फिजिकल वोटर आईडी कार्ड लेकर चलना जरूरी नहीं होगा। वोटर आईडी कार्ड का उपयोग ऑफिशियल प्रूफ के तौर पर किया जाता है। ऐसे में इसको साथ लेकर चलना होता है। लेकिन अब इससे छुटकारा मिल जाएगा। निर्वाचन आयोग ने फोन में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा दी है। अब मतदाता अपने डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करके फोन में सुरक्षित रख सकेंगे। इसके बाद इसे डि​जिटल लॉकर या फिर डिजी लॉकर में भी सेव कर सकेंगे।

डि​जिटल वोटर आई कार्ड के लिए केवाईसी जरूरी 
डिजिटल वोटर आईडी के लिए मोबाइल नंबर का वोटर आईडी कार्ड से लिंक होना जरूरी है। ऐसे में मतदाता को सबसे पहले केवाईसी अपडेट करना होगा। इसके बाद ही ई-वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। ई-वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड के लिए सबसे पहले चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://eci.gov.in/e-epic/ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Download e EPIC का विकल्प आएगा जहां पर क्लिक करना होगा। यहां पर Download e EPIC बटन वेबपेज के टॉप पर उपलब्ध होगा।

दर्ज करनी होगी लॉगिन डिटेल
इसके बाद अगले प्रोसिस में लॉगिन डिटेल है, तो उस दर्ज करना होगा। अगर नहीं, तो सबसे पहले खुद को मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद पोर्टल पर Download eEPIC ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद वोटर आईडी कार्ड का 10 डिजिट यूनिक EPIC नंबर दर्ज करना होगा। फिर डिटेल को वेरिफाई किया जाएगा। इसके बाद डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डिस्प्ले होगा। फिर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिसे वेरिफाई करना होगा। इसके बाद डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को पीडीएफ फॉर्म में मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे। 

Also Read