Meerut News : रालोद की नर्सरी में तैयार होंगे भविष्य के नेता, युवाओं को पढ़ाया जाएगा राजनीति का पाठ

UPT | रालोद ने इस कार्यक्रम का 'सारक्षी इंटर्नशिप कार्यक्रम' नाम दिया है

Dec 02, 2024 14:54

रालोद ने स्नातक डिग्री धारक 21-30 वर्ष के युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे है। केवल उत्तर प्रदेश और राजस्थान के युवा ही यह इंटर्नशिप कर सकते हैं और 20 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं।

Short Highlights
  • पश्चिम यूपी में युवाओं से मांगे गए ​आवेदन
  • केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह सिखाएंगे राजनीति
  • रालोद शुरू करने जा रहा तीन महीने का इंटर्नशिप कार्यक्रम
Rashtriya Lok Dal , Meerut News : राष्ट्रीय लोकदल राजनीति की पाठशाला लगाने जा रहा है। रालोद की इस पाठशाला में भविष्य के नेता तैयार किए जाएंगे। रालोद की राजनीति की पाठशाला में युवाओं को राजनीति का कखग सिखाया जाएगा। ये एक अपनी तरह की अनोखी पहल रालोद की ओर से की गई है।

जयंत सिंह युवाओं को राजनीति का पाठ पढ़ाएंगे
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह युवाओं को राजनीति का पाठ पढ़ाएंगे। रालोद का उद्देश्य युवाओं काे राजनीति का पाठ पढ़ाकर भविष्य के नेता तैयार करना है। रालोद तीन महीने का इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों समेत दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में युवाओं से आवेदन मांगे हैं। राजनीति सीखने वाले युवाओं को केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह समेत सांसद व विधायक राजनीति सिखाएंगे।

राजनीतिक अभियानों, लोक नीति व शोध आदि पर कार्य 
रालोद ने इस कार्यक्रम का 'सारक्षी इंटर्नशिप कार्यक्रम' नाम दिया है। इसमें युवाओं को सांसद, विधायक व पदाधिकारियों के कार्यों के बारे में सिखाया जाएगा। राजनीतिक अभियानों, लोक नीति व शोध आदि पर कार्य कराए जाएंगे। 

राजनीति सीखने के लिए ये है योग्यता 
रालोद ने स्नातक डिग्री धारक 21-30 वर्ष के युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे है। उनको दिल्ली, लखनऊ, जयपुर के साथ ही वेस्ट यूपी के सभी जिलों में भेजा जाएगा। यह भी शर्त रखी गई है कि केवल उत्तर प्रदेश और राजस्थान के युवा ही यह इंटर्नशिप कर सकते हैं और 20 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं।

उसके साथ ही युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा 
रालोद के इस कार्यक्रम से यह माना जा रहा है कि वह पहले युवाओं को राजनीति का पाठ पढ़ाएंगे और उसके साथ ही युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा। इस तरह रालोद ने युवाओं को राजनीति में बढ़ावा देने की तरफ कदम बढ़ाया है। अब देखना होगा कि रालोद के इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में कितने युवा रूचि दिखाते हैं। सांसद डा. राजकुमार सांगवान का कहना है कि राजनीति के क्षेत्र में रूचि और राजनीति को जानने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए काफी अच्छा कार्यक्रम रहेगा। इससे युवाओं को पहले ही पता चलेगा कि जन प्रतिनिधियों के क्या-क्या कार्य है और वह जनता की किस तरह से मदद कर सकते हैं।
 

Also Read