Meerut News : यूपी के इन जिले में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, लागू हुआ 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' रूल

UPT | मेरठ में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक करते जिलाधिकारी दीपक मीणा व अन्य अधिकारीगण।

Jan 10, 2025 16:55

सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' संबंधी नियमों को जनपद के समस्त संचालित रिटेल आउटलेटों पर कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के लिए निर्देशित किया। 

Short Highlights
  • मेरठ डीएम और जिला पूर्ति अधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक
  • सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए लागू किया नियम
  • लखनऊ के बाद मेरठ में नियम लागू करने में की सख्ती 
Meerut News : मेरठ के पेट्रोल पंपों अब बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। बिना हेलमेट पेट्रोल डलवाने जाएंगे तो बैरंग वापस लौटना होगा। मेरठ डीएम दीपक मीणा ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी किए हैं। इसी के साथ जिला पूर्ति अधिकारी को इसकी निगरानी करने को कहा। 

तुरंत पुलिस को बुलवाएं
डीएम ने सख्त आदेश दिए हैं कि अगर कोई दोपहिया सवार बिना हेलमेट वाहन में पेट्रोल डालने के लिए बाध्य करता है या बहस करता है तो पंप संचालक को अधिकार होगा कि वह थाना पुलिस को तुरंत सूचित कर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कराए।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
कलेक्ट्रेट कार्यालय में डीएम की अध्यक्षता में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में एआरटीओ राजेश कर्दम ने मेरठ समेत प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चर्चा की। इस बारे में प्रमुख सचिव परिवहन के आदेश से अवगत कराया गया। मेरठ डीएम दीपक मीणा ने प्रमुख सचिव परिवहन के आदेश के अनुपालन में मेरठ में 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' पर चर्चा की। मेरठ जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के समस्त ऑयल कम्पनी के विक्रय अधिकारियों के साथ की बैठक की।

कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के लिए निर्देशित
सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' संबंधी नियमों को जनपद के समस्त संचालित रिटेल आउटलेटों पर कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के लिए निर्देशित किया। 
सड़क दुघर्टनाओं में होने वाली मृत्यु एवं घायलों की संख्या में वृद्धि के प्रति भारत सरकार द्वारा गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुए, सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' रणनीति लागू कराने के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी, मेरठ की अध्यक्षता में एक और बैठक जनपद के समस्त ऑयल कम्पनियों के विक्रय अधिकारियों के साथ आयोजन की गई।

यह भी पढ़ें : Baghpat news : बागपत में डीएम ने तालाबों का निरीक्षण किया, जल संरक्षण व स्वच्छता पर दिए निर्देश

निर्देशों का अनुपालन कराये जाने
जिसमें सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' संबंधी नियमों को जनपद मेरठ के समस्त संचालित रिटेल आउटलेटों पर कड़ाई से अनुपालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मेरठ जनपद के समस्त रिटेल आउटलेटों पर उपरोक्त दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराये जाने हेतु जो मोटरसाईकिल, स्कूटर या मोपेड चलाता है, को 'बिना हेलमेट' के किसी भी दशा में पेट्रोल/डीजल ना दिया जाएगा। 
 

Also Read