Meerut News : बेटा अली को गले लगाकर मां शन्नो बोली...'योगी की पुलिस है कमाल'

UPT | गुमशुदा बेटे को सामने पाकर मां शन्नो की आंखे में खुशियों के आंसू

Oct 30, 2024 17:20

जानकारी करते हुए काफी प्रयास के बाद उसके घर पहुचें। जहां उसकी मां द्वारा अपने बच्चे को पहचान लिया गया। महिला ने जब अपने बच्चे को देखा तो उसकी आंखों में खुशियों के आंसू छलक उठे।

Short Highlights
  • सात साल के गुमशुदा बच्चे को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
  • थाना सरधना पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के  तहत की कार्यवाही
  • बेटे से मिलकर मां शन्नो की आंख में भर आए खुशियों के आंसू  
Meerut News : अपने गुमशुदा बेटे को सामने पाकर मां शन्नो की आंखे में खुशियों के आंसू आ गए। बेटा अली को गले से लगाकर शन्नो ने कहा, 'योगी की पुलिस कमाल की है,उसका खोया बेटा तलाश कर ला दिया'। मां को बेटे से गले लगाए देख पुलिसकर्मी भी द्रवित हो गए। 
थाना सरधना पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुए सात वर्षीय गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

अपना व अपने माता पिता का नाम बता पा रहा था
29 अक्टूबर को अशोक की लाट के पास समय करीब 3.30 बजे सात वर्षीय बच्चा घूमता हुआ मिला जो अपना व अपने माता पिता का नाम बता पा रहा था। लेकिन अपना पता नहीं बता पा रहा था। एण्टी रोमियों टीम को गश्त के दौरान रोता हुआ मिला बच्चे को जब चौकी पर लाकर उसके मम्मी पापा का नाम पूछा तो उसने अपना नाम अली, पिता का नाम इरफान व मां का नाम सन्नो बताया।

गुमशुदा बच्चे के फोटो सोशल मीडिया व व्हाटसअप पर डाले
गुमशुदा बच्चे के फोटो सोशल मीडिया व व्हाटसअप पर डाले गए। इसके बाद बच्चे को लेकर आसपास के मोहल्लों में घुमाया गया। जहां पर आसपास के लोगों से जानकारी करते हुए काफी प्रयास के बाद उसके घर पहुचें। जहां उसकी मां द्वारा अपने बच्चे को पहचान लिया गया। महिला ने जब अपने बच्चे को देखा तो उसकी आंखों में खुशियों के आंसू छलक उठे।

महिला ने बताया कि बेटा अली सुबह 11.00 बजे से लापता
महिला ने बताया कि बेटा अली सुबह 11.00 बजे से अपने मामा के बच्चों के साथ मौहल्ला इस्लामाबाद गया था। छानबीन करने के बाद गुमशुदा अली को उसकी मां सन्नो पत्नी इरफान निवासी वार्ड न0 12 मौहल्ला इस्लामाबाद थाना सरधना मेरठ की की सुपुर्दगी में दिया गया। पुलिस के इस कार्य की मां के अलावा परिजनों और कस्बावासियों ने प्रशंसा की है।
 

Also Read