मृतक युवक नोमान का रुपयों के लेन-देन को लेकर मोहम्मद आमिर और सुहैल निवासी श्यामनगर से विवाद था।
Short Highlights
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर किया हंगामा
पांच हजार रुपये को लेकर हुए विवाद में की हत्या
Meerut News : मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में दो दोस्तों ने पांच हजार रुपये के विवाद में युवक की गला काटकर हत्या कर दी। मेरठ में युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई। युवक की हत्या के बाद फरार हुए दोनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने लाश नहीं उठाने दी और घंटों हंगामा करते रहे। युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानिए क्या है पूरा मामल
एसपी सिटी आयुश विक्रम सिंह ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के खुशहाल नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में रविवार की रात युवक नोमान पुत्र चीकू निवासी श्यामनगर की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक युवक नोमान का रुपयों के लेन-देन को लेकर मोहम्मद आमिर और सुहैल निवासी श्यामनगर से विवाद था। बताया जाता है कि आरोपी कई बार हत्या करने की धमकी दे चुके थे। खुशहाल नगर में युवक की हत्या करके आरोपी फरार हो गए। जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।