चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी तीसरे मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक वाहन मारकुंडी घाटी में गिर गई। जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर मौत हो गई।
Nov 17, 2024 15:46
चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी तीसरे मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक वाहन मारकुंडी घाटी में गिर गई। जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर मौत हो गई।
Sonbhadra News : वाराणसी से रेणुकूट की ओर जा रहे एक वाहन की भीषण दुर्घटना ने रविवार की सुबह सोनभद्र जिले को झकझोर कर रख दिया। चोपन थाना क्षेत्र की मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ पर एक डीसीएम वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें 55 वर्षीय चालक मोहम्मद खलील अली की मृत्यु हो गई।
मारकुंडी घाटी मोड़ पर हुई दुर्घटना
मिर्जापुर निवासी खलील अली परचून का सामान लेकर वाराणसी से रेणुकूट जा रहे थे। मारकुंडी घाटी मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण यह दुर्घटना घटी। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को क्षतिग्रस्त वाहन से शव को निकालने में काफी संघर्ष करना पड़ा।
पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की
पुलिस ने घटनास्थल से मिले मोबाइल फोन से मृतक के परिजनों को सूचित किया। वहीं इस मामले में सीओ सिटी चारु द्विवेदी के अनुसार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : छठ पर्व की खुशियां मातम में बदलीं : खरना पर अर्घ्य देने गई महिला की रेणुका नदी में डूबने से मौत
ये भी पढ़ें : Sonbhadra News : वन विभाग के अधिकारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने जांच शुरू की