पूर्वांचल में नंबर एक पर भदोही : कानून व्यवस्था बनाए रखने में शानदार प्रदर्शन, टॉप-20 में यूपी के दो जिले

UPT | symbolic image

Nov 15, 2024 12:49

भदोही जनपद पुलिस को उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के अनुपालन में अक्टूबर माह में 11वां स्थान हासिल हुआ। इसके बाद सोनभद्र 13वें स्थान पर रहा, लेकिन पूर्वांचल का कोई अन्य जिला टॉप-20 में जगह नहीं बना सका...

Sant Ravidas Nagar News : भदोही जनपद पुलिस को उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के अनुपालन में अक्टूबर माह में 11वां स्थान हासिल हुआ। इसके बाद सोनभद्र 13वें स्थान पर रहा, लेकिन पूर्वांचल का कोई अन्य जिला टॉप-20 में जगह नहीं बना सका। हालांकि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निरंतर प्रयासों के बावजूद कुछ अनसुलझी घटनाएं भदोही पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं।

भदोही पुलिस ने पूर्वांचल में शीर्ष स्थान प्राप्त किया
अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह के मुताबिक, जिला पुलिस शांति व्यवस्था बरकरार रखने में जुटी है और शीघ्र ही विभिन्न मामलों का पर्दाफाश किया जाएगा। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर मासिक अपराध नियंत्रण और विभिन्न पहलुओं की जांच के पश्चात जारी रैंकिंग में भदोही पुलिस ने पूर्वांचल में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।



29वें स्थान पर वाराणसी
पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यान ने जनपद पुलिस की इस उपलब्धि पर समस्त पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तत्परता से निभाते हुए जिले को प्रदेश में अग्रणी स्थान दिलाने का प्रयास करेंगे। वर्तमान में सोनभद्र 13वें तथा वाराणसी 29वें स्थान पर है।

Also Read