Sonbhadra News : रेलवे पटरी के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

UPT | Symbolic Image

Dec 27, 2024 17:45

चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नींगा गांव में रेलवे पुल के पास रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।

Sonbhadra News : शुक्रवार को सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के नींगा गांव के रेलवे पुल के पास रेलवे पटरी के समीप एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। इस घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।  

बगबईसा गांव के रहने वाला था
मिली जानकारी के अनुसार, शव ग्राम पनारी के टोला निंगा में स्थित भुसरिया नाला के पास रेलवे पुल संख्या 362 के पास मिला। स्थानीय निवासियों ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय मुलायम यादव के रूप में हुई, जो कि बगबईसा गांव के रहने वाला था।  

परिजनों के अनुसार मुलायम यादव बीती रात घर नहीं लौटा। परिजनों का मानना ​​है कि जब वह रेलवे ट्रैक के रास्ते घर लौट रहा था, तो रात के अंधेरे में किसी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की
चोपन पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव की पहचान के बाद परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान के बाद पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं युवक किसी अन्य कारण से तो नहीं मरा और क्या यह किसी दुर्घटना का परिणाम है या कुछ और।  

Also Read