महाकुंभ के लिए रेलवे की विशेष सेवा : मालदा टाउन-प्रयागराज के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाएगी 11 फेरे

UPT | महाकुंभ में चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

Dec 23, 2024 14:10

गोपीगंज से कुम्भ मेला आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए मालदा टाउन से प्रयागराज रामबाग तक द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा...

Sant Ravidas Nagar News : महाकुंभ 2025 के आयोजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालु यात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। गोपीगंज से कुम्भ मेला आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए मालदा टाउन से प्रयागराज रामबाग तक द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 11 फेरों के लिए चलाई जाएगी और श्रद्धालुओं को यात्रा में सहूलियत प्रदान करेगी।

किस दिन होगा कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार, 03409 मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग कुम्भ मेला विशेष गाड़ी मालदा टाउन से 2, 4, 9, 18, 23, 25 जनवरी और 6, 8, 15, 20, 22 फरवरी को गुरुवार और शनिवार को चलेगी। यह गाड़ी रात 8:45 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:15 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। इस सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को महाकुंभ में समय पर पहुंचने की सुविधा प्रदान करना है।



पटना और वाराणसी सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी
वहीं, 03410 प्रयागराज रामबाग-मालदा टाउन विशेष गाड़ी 3, 5, 10, 19, 24, 26 जनवरी और 7, 9, 16, 21, 23 फरवरी को शुक्रवार और रविवार को शाम 7:15 बजे प्रयागराज रामबाग से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 2:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यात्रा के दौरान ट्रेन न्यू फरक्का, भागलपुर, पटना, वाराणसी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

यात्री सुविधा के लिए लगाए जाएंगे 18 कोच
यात्रियों की सुविधा के लिए इस विशेष ट्रेन में 18 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें वातानुकूलित, शयनयान और साधारण श्रेणी के कोच शामिल होंगे। इससे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान आराम और सुविधा मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने यह कदम श्रद्धालुओं के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उठाया है, ताकि वे बिना किसी असुविधा के महाकुंभ में सम्मिलित हो सकें।

भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय
महाकुंभ के दौरान विशेष ट्रेन सेवा शुरू होने से लाखों श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने में राहत मिलेगी। यह सेवा उन्हें सुगम और आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी, जिससे वे आसानी से कुम्भ मेले में भाग ले सकेंगे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है और यात्रा की सुरक्षा तथा समय पर संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

ये भी पढ़ें- सहारनपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई : तीन प्रिंसिपल समेत 6 शिक्षकों को भेजा नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब

Also Read