संभल हिंसा : पोस्टमार्टम में खुला मौत का राज, सच्चाई जान सभी रह गए दंग, ऐसे गई चार की जान

UPT | संभल बवाल में जान गंवाने वाले कैफ, बिलाल, नईम

Nov 26, 2024 17:20

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई है। इनमें से चार की जान गोली लगने से हुई हैं। चार युवकों में से तीन के सीने और पीठ में गोली लगी है। वहीं एक युवक की मौत लिवर और दिल में गोली ...

Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई है। इनमें से चार की जान गोली लगने से हुई हैं। चार युवकों में से तीन के सीने और पीठ में गोली लगी है। वहीं एक युवक की मौत लिवर और दिल में गोली लगने से हुईं है। अभी तक गोली चलाने वाले और हथियारों का पता नहीं चला है। पुलिस का कहना हैं कि उपद्रवियों द्वारा की गई गोलीबारी में चारों युवकों की जान गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबकि मृतकों के परिजन पुलिस पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बिलाल की पीठ में गोली लगी थी जो सीने से बाहर निकल गई। कैफ के सीने में गोली लगी जो पीठ से बाहर निकली।अयान और नईम के भी सीने में गोली लगी। वहीं रोमान परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव दफन कर दिया और गोली लगने की बात से इनकार किया। माना जा रहा है कि उसकी मौत भगदड़ या पत्थर लगने से हुई है। 



अयान का दिल चीर कर निकली गोली
17 वर्षीय अयान के शव का पोस्टमार्टम मुरादाबाद में किया गया। रिपोर्ट में पता चला कि अयान के सीने में दाहिनी तरफ गोली लगी थी, जो लिवर, फेफड़े और दिल को चीरते हुए पीठ से बाहर निकल गई। उसे घायल अवस्था में मुरादाबाद जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे टीएमयू भेजा गया, लेकिन उसकी देर रात मौत हो गई।

पुलिस की जांच और गिरफ्तारियां
डीआईजी मुनिराज जी ने कहा कि पथराव करने वाली भीड़ के खिलाफ पुलिस ने कोई गोली नहीं चलाई, बल्कि आंसू गैस और रबर बुलेट का इस्तेमाल किया। पुलिस अब उपद्रवियों को पहचानने के लिए फुटेज और सीसीटीवी की मदद ले रही है। पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल और 2500 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। मामले में अभी तक 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसमें से तीन महिलाएं हैं। 

शांति की कोशिशें 
मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूरे जिले में शांति बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है। प्रभावित मोहल्लों में सन्नाटा पसरा हुआ है, जबकि पुलिस-प्रशासन के अधिकारी शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। पुलिस अब उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन से ली गई तस्वीरों की जांच कर रही है।

Also Read