गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन की वर्षगांठ पर प्रदर्शन : जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

UPT | कलेक्ट्रेट परिसर में हुए धरना प्रदर्शन में बोलते किसान नेता।

Nov 26, 2024 19:21

मुरादाबाद में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर किसान यूनियन ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा। प्रदर्शनकारी किसानों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाया।

Moradabad News : मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट परिसर में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर बॉर्डर पर चार साल पहले हुए किसान आंदोलन की वर्षगांठ पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने किया। धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने केंद्र सरकार को वादाखिलाफी के लिए आड़े हाथों लिया और उनकी पुरानी मांगों को याद दिलाने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चार साल पहले दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने काले कृषि कानूनों के खिलाफ जो आंदोलन किया था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी मांगें मानकर रोकवाया था।



चार साल बीतने के बावजूद किसानों की मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई 
किसानों का आरोप है कि सरकार ने उस समय तीन सदस्यीय समिति बनाने और उनकी समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया था, लेकिन चार साल बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ज्ञापन में करीब 40 संगठनों ने एकजुट होकर किसान आंदोलन के अधूरे वादों को पूरा करने की मांग की। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया, तो वे फिर से आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने और अन्य लंबित वादों को लागू करने की मांग की। 

ये भी पढ़े : धीरेंद्र शास्त्री पर फूल के साथ मोबाइल फेंका : झांसी में पदयात्रा के दौरान हमले की अफवाह, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने किया इनकार 

Also Read