UP Lok Sabha Election 2024 : यूपी में दोपहर 1 बजे तक 37.23 प्रतिशत औसत मतदान, जानें कहां कितना पड़ा मत

UPT | यूपी में मतदान के दौरान युवतियां

May 25, 2024 14:44

उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान में अम्बेडकर नगर में सबसे ज्यादा और फूलपुर में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया...

Short Highlights
  • यूपी में दोपहर 1 बजे तक 37.23 प्रतिशत औसत मतदान
  •  अम्बेडकर नगर में सबसे ज्यादा हुआ मतदान
  • फूलपुर में सबसे कम मतदान हुआ
UP Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के छठे चरण की 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चरण के लोकसभा चुनाव में 162 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला हैं। छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही सीट के लिए मतदान होगा। 

यूपी में 1 बजे तक हुए औसत मतदान
इलाहाबाद सीट पर 34.06 प्रतिशत वोटिंग, अंबेडकर नगर सीट पर 42.59 फीसदी मतदान, आजमगढ़ सीट पर 38.37 प्रतिशत वोटिंग, बस्ती लोकसभा सीट पर 40.07 फीसदी मतदान, भदोही लोकसभा सीट पर 35.82 प्रतिशत मतदान, डुमरियागंज लोकसभा सीट पर 37.64 फीसदी मतदान, जौनपुर सीट पर 37.41 प्रतिशत वोटिंग, लालगंज सीट पर 38.12 फीसदी मतदान, मछलीशहर लोकसभा सीट पर 37.36 फीसदी मतदान, फुलपुर सीट पर 30.05 प्रतिशत मतदान, प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 36.01 फीसदी मतदान, संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर 36.99 प्रतिशत मतदान,, श्रावस्ती लोकसभा सीट पर 36.74 फीसदी मतदान, सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 38.42 प्रतिशत मतदान हुआ। 

Also Read