यूपी@7 : अमिताभ बच्चन बने महाकुंभ 2025 के ब्रांड एंबेसडर, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Nov 17, 2024 19:00

महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को विश्वभर में प्रचारित करने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

अमिताभ बच्चन बने महाकुंभ 2025 के ब्रांड एंबेसडर
महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को विश्वभर में प्रचारित करने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उन्होंने महाकुंभ के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का वर्णन करते हुए इसे भारत की पहचान का प्रतीक बताया। 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। इस बार अमिताभ बच्चन महाकुंभ की ब्रांडिंग के लिए तैयार हो गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे इस आयोजन की ऐतिहासिक महत्ता पर प्रकाश डाल रहे हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

झांसी अग्निकांड में एक और नवजात की हुई मौत
उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू) में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें 11 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। हादसे के समय वार्ड में 50 नवजात शिशु भर्ती थे, जिनमें से 37 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि 10 शिशु मौके पर ही दम तोड़ गए। रविवार को इलाज के दौरान एक और शिशु की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 11 हो गई। घटना के बाद अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

गोंडा में मदरसा फंडिंग जांच
गोंडा जिले में 286 मकतब मदरसों और 19 अवैध मदरसों की फंडिंग की जांच अब उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) द्वारा की जा रही है। दोनों एजेंसियां मिलकर इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत यह जांच शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि इन मदरसों के संचालन के लिए पैसे कहां से आ रहे हैं। मदरसा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है और सभी दस्तावेज़ों की जांच की जा रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ में चौबीस घंटे में गिरी मोदी-योगी की होर्डिंग
राजधानी में 1090 चौराहे पर 'महाकुम्भ सेल्फी प्वाइंट' की भारी भरकम होर्डिंग रविवार को अचानक गिर गई। सूचना विभाग की ओर से कुंभ के प्रचार के लिए इसे एक दिन पहले लगाया गया था। हालांकि, इस दौरान आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कट आउट के साथ ही महाकुम्भ का विशाल लोगो और विशेष स्नान पर्वों की तारीखों का भी जिक्र किया गया है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

चमनगंज स्थित रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग
कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। रेस्टोरेंट में आग लगता देख इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद इलाकाई लोगो की भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद लोगो ने इसकी सूचना फायरब्रिगेड और पुलिस टीम को दी।सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मिली जानकारी के अनुसार सिलेंडर लीकेज होने की वजह से आग लगने की घटना बताई जा रही है। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की कोई जनहानि नही हुई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

देव दीपावली पर टूटा रिकॉर्ड
इस साल देव दीपावली पर बाबतपुर एयरपोर्ट ने नया रिकॉर्ड कायम किया। इस दिन कुल 110 विमानों की आवाजाही हुई, जिनमें 55 विमान उतरे और 55 विमान उड़े। यह संख्या पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक रही। पिछले साल 28 नवंबर को देव दीपावली पर 60 विमानों से 10,562 यात्रियों ने यात्रा की थी, जबकि इस साल 110 विमानों से 16,000 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। इससे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान मई माह में बाबतपुर एयरपोर्ट पर 120 विमानों ने आवाजाही की थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read