Auto Expo 2025 : TVS ने मचाया धमाल, भारत का पहला CNG स्कूटर किया पेश, एक किलो सीएनजी में चलेगा 84 किलोमीटर

UPT | TVS Jupiter CNG Scooter

Jan 18, 2025 11:02

TVS Jupiter CNG स्‍कूटर में किस तरह के फीचर्स और इंजन को दिया गया है। कब तक इसे लॉन्‍च किया जा सकता है, हम आपको इस खबर में बता रहे हैं...

New Delhi : भारत की प्रमुख दो पहिया निर्माता TVS की ओर से कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से Bharat Mobility 2025 के तहत Auto Expo 2025 में कई वाहनों को शोकेस किया है। साथ ही कंपनी ने पहला CNG Scooter भी पेश कर दिया है। TVS Jupiter CNG स्‍कूटर में किस तरह के फीचर्स और इंजन को दिया गया है। कब तक इसे लॉन्‍च किया जा सकता है, हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Auto Expo 2025 में पेश हुआ TVS Jupiter CNG Scooter
टीवीएस मोटर्स की ओर से भारत में जल्‍द ही पहला सीएनजी स्‍कूटर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से Bharat Mobility 2025 के तहत हो रहे Auto Expo 2025 में TVS Jupiter CNG Scooter को पेश किया है। कंपनी की ओर से स्‍कूटर में 124.8 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। जिससे स्‍कूटर को 5.3 किलोवाट की पावर और 9.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही स्‍कूटर को पेट्रोल और सीएनजी के साथ 226 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। स्‍कूटर के इंजन से इसे 80.5 किलोमीटर की टॉप स्‍पीड तक चलाया जा सकता है। इसे एक किलोग्राम सीएनजी में 84 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ पेश
टीवीएस की ओर से इसमें अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट दी गई है। इसके साथ ही इसमें मैक्‍स मेटल बॉडी, एक्‍सटरनल फ्यूल लिड, फ्रंट में मोबाइल चार्जर, सेमी डिजिटल स्‍पीडोमीटर, बॉडी बैलेंस तकनीक, ज्‍यादा लेग स्‍पेस, इटीएफआई तकनीक, इंटेलीगो तकनीक, ऑल इन वन लॉक और साइड स्‍टैंड इंडीकेटर के साथ इंजन इनहिबिटर दिया गया है।

कितनी होगी कीमत?
कंपनी की ओर से अभी इसके लॉन्‍च को लेकर किसी भी तरह की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस स्कूटर को अगले तीन से छह महीनों के बीच लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च के समय स्‍कूटर की एक्‍स शोरूम कीमत एक लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

किनसे होगा मुकाबला?
टीवीएस की ओर से सीएनजी तकनीक के साथ Jupiter CNG को लाया गया है। बाजार में यह पहला स्‍कूटर है। जिसे सीएनजी तकनीक के साथ लाया गया है। ऐसे में इस स्‍कूटर का सीधा मुकाबला किसी भी स्‍कूटर के साथ नहीं होगा। लेकिन बजाज की सीएनजी बाइक से इसे चुनौती मिल सकती है।

Also Read