अतीक हत्याकांड का आरोपी आगरा रेफर : मानसिक हालत में सुधार न होने पर लिया फैसला, दो अभी भी चित्रकूट जेल में बंद

UPT | अतीक हत्याकांड का आरोपी

Jan 16, 2025 19:29

अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ हत्याकांड के आरोपी सनी सिंह को बुधवार को चित्रकूट जिला जेल से आगरा के मानसिक अस्पताल में भेजा गया...

Chitrakoot News : अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ हत्याकांड के आरोपी सनी सिंह को बुधवार को चित्रकूट जिला जेल से आगरा के मानसिक अस्पताल में भेजा गया। जेल प्रशासन के अनुसार, हमीरपुर के निवासी सनी सिंह की मानसिक स्थिति हाल के दिनों में लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके कारण उन्हें इलाज के लिए मानसिक अस्पताल स्थानांतरित किया गया है।

चित्रकूट जिला कारागार में चल रहा था इलाज
जेल अधिकारियों के अनुसार, सनी सिंह का इलाज चित्रकूट जिला कारागार में चल रहा था, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इस कारण, उसे बेहतर इलाज के लिए आगरा के मानसिक अस्पताल में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। सनी के दो अन्य साथी, जो अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में शामिल थे, अभी भी चित्रकूट जेल में बंद हैं।



चित्रकूट जिला कारागार में उठ रहे सवाल
बता दें कि अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या ने देश भर में तहलका मचाया था। इस मामले में आरोपियों की सुरक्षा और मानसिक स्थिति को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस संदर्भ में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए चित्रकूट जेल के अधीक्षक शशांक पांडे से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके।

Also Read