संभल के सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क भड़के : वक्फ बिल पर बोले - सरकार की नीयत में खोट

UPT | Ziaur Rahman Barq

Aug 08, 2024 18:53

संसदीय कार्यमंत्री किरन रिजिजु ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया। इस विवादित विधेयक पर विपक्ष के सांसदों ने जोरदार विरोध किया। जिसके बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति...

Short Highlights
  • लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री ने वक्फ विधेयक पेश किया
  • विधेयक पर विपक्ष के सांसदों ने जोरदार विरोध किया
  • सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने सरकार पर हमला बोला

 

New Delhi News : लोकसभा में गुरुवार को संसदीय कार्यमंत्री किरन रिजिजु ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया। इस विवादित विधेयक पर विपक्ष के सांसदों ने जोरदार विरोध किया। जिसके बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजने की अनुशंसा की गई। वहीं वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने सरकार पर हमला बोला।

सरकार पर बोला हमला
दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि अगर सरकार की नीयत साफ होती तो यह विधेयक ही नहीं लाती। उन्होंने कहा कि सरकार बता रही है कि यह विधेयक मुसलमानों के हित में है, लेकिन वास्तव में मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों से बात करने के बजाय यह विधेयक लाया गया है।



जेपीसी में होगी चर्चा
सपा सांसद ने कहा कि सरकार हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बांटना चाहती है और उनके अधिकारों का उल्लंघन करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को लेकर सपा और इंडिया गठबंधन ने विरोध किया है और बीजेपी सरकार ने इसे जेपीसी को भेजा है। बर्क ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि जब जेपीसी में इस पर चर्चा होगी तो बीजेपी सरकार को इस विधेयक को वापस लेना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- मायावती की मोदी सरकार को नसीहत : वक्फ बोर्ड बिल पर बोलीं- राष्‍ट्रधर्म निभाएं

धार्मिक संस्था की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप नहीं- केंद्रीय मंत्री
वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि इससे किसी भी धार्मिक संस्था की स्वतंत्रता में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह विधेयक उन लोगों को अधिकार देने के लिए लाया गया है, जिन्हें कभी अधिकार नहीं मिले। हालांकि, विपक्ष के सांसदों ने इस विधेयक का जोरदार विरोध किया है और उन्हें जेपीसी में भेजने की अनुशंसा की गई है।

Also Read