Oneplus 12 vs IQOO 12 :  दो प्रीमियम फ़ोनों में हो गई जंग, जानें कौनसा है बेस्ट

Google | Oneplus 12 vs IQOO 12

Jan 27, 2024 16:26

Oneplus 12 vs IQOO 12 : जब एक जैसे फीचर्स के साथ आने वाले किसी एक फोन को चुनना होता है तो ज्यादातर यूजर्स कन्फ्यूज हो जाते हैं।

Oneplus 12 vs IQOO 12 : जब एक जैसे फीचर्स के साथ आने वाले किसी एक फोन को चुनना होता है तो ज्यादातर यूजर्स कन्फ्यूज हो जाते हैं। आपको बता दें ऐसे में हाल ही में लॉन्च हुए Oneplus 12 का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद IQOO 12 के साथ हो रहा है। आज हम आपको इन दोनों फोनों के बारे में ही बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कौन सा है ज्यादा बेहतर।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि वनप्लस ने हाल ही में अपनी Oneplus 12 सीरीज को भारत और ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया है। oneplus की इस सीरीज के तहत दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं।

यह भी पढ़ें :- Automatic climate control : इस फीचर के साथ आने वाली कारों की है बंपर डिमांड, जानें क्यों

ऐसे में इस फ़ोन का कंपेरिजन इसके जैसे ही प्रोसेसर व फीचर्स के साथ आने वाले आईकू 12 के साथ किया जा रहा है। आज यहां इन दोनों Phones के बारे में ही फिगर्स के द्वारा आपको बताने वाले हैं कि आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट है।

Specifications :- 

 
स्पेक्स    Oneplus 12     IQOO 12
डिस्प्ले 6.82 इंच, QHD+ 6.78 इंच 1.5K LTPO एमोलेड
प्रोसेसर  Snapdragon 8 Gen 3  Snapdragon 8 Gen 3 
ओएस  एंड्रॉइड 14 एंड्रॉइड 14
रैम/स्टोरेज  16 GB+ 512GB 16 GB+ 512GB
बैक कैमरा 50MP+48MP+64MP 50MP+50MP+64MP
सेल्फी कैमरा 32 MP 16MP 
बैटरी     5,400 mAh  5,000 mAh 
कनेक्टिविटी 5G,WI-FI 7, Bluetooth 5.4, LE, NFC 5G,WI-FI 7, Bluetooth 5.4, LE, NFC
आईपी रेटिंग IP 65 IP 64
Launch Date January 23, 2024 December 13, 2023
कीमत 69,999 रुपये 57,999 रुपये 
 

हमारा सुझाव 

कंपनी के द्वारा Oneplus 12 को 16 GB+ 512GB और 12 GB+ 256GB इन दो स्टोरेज ऑप्शन वैरिएंटस  के साथ लॉन्च किया गया था। आपको बता दें इसके बेस वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है, जबकि IQOO 12 को 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। जिसके बेस मॉडल की कीमत 52,999 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 57,999 रुपये है। सभी ग्राहकों के लिए हमारा सुझाव यह है कि ये दोनों ही फोन अपने-अपने यूजर बेस में जबरदस्त पकड़ रखते हैं। हालांकि प्रिसिंग के मामले में कहीं न कहीं  IQOO, Oneplus को मात देता दिखाई दिया। अब ये आपकी जेब व बजट के ऊपर है कि आप इन दोनों फोनों में से कौन सा पसंद करते हैं। 
 

Also Read