ऑटो एक्सपो 2025 में Porsche Macan EV को भी प्रदर्शित किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 641 किलोमीटर...
Greater Noida News : ऑटो एक्सपो 2025 में सभी वाहन कंपनियां अपना दम दिखाने वाली हैं। इस बार मशहूर ऑटो निर्माता कंपनी Porsche अपने नए आविष्कार को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश करेगी। इस बार ऑटो एक्सपो 17 जनवरी से 22 जनवरी तक लगेगा। यह दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहा है। आइए जानते है कि Porsche कौन-कौन से वाहन ऑटो एक्सपो में पेश करने वाली है।
Porsche 911 Facelift
Porsche 911 Facelift को एक्सपो में प्रमुख आकर्षण के रूप में पेश किया जाएगा। इस मॉडल में 3.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिससे 541 PS का पावर जनरेट होता है। यह इंजन हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। इसके फीचर्स में 12.6 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं।
Porsche Macan EV
ऑटो एक्सपो 2025 में Porsche Macan EV को भी प्रदर्शित किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 641 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज प्रदान करती है। इसके अंदर डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फ्रंट पैसेंजर के लिए डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.21 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.68 करोड़ रुपये तक जाती है।
Porsche Taycan
Porsche Taycan का अपडेटेड मॉडल भी एक्सपो में पेश किया जाएगा। यह 4S और टर्बो वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें 105 kWh बैटरी पैक का विकल्प मिलता है। टॉप स्पेक वेरिएंट 884 PS प्रति 890 Nm की क्षमता वाली डुअल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। यह कार महज 2.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
Panamera GTS
Porsche अपनी तीसरी जनरेशन की Panamera GTS को भी इस एक्सपो में पेश करेगी। इस मॉडल में 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह 353 PS पावर और 500 Nm टॉर्क पैदा करता है। इसके डिजाइन और इंटीरियर में खास बदलाव किए गए हैं। जिसमें ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया कलर स्कीम शामिल है।