पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट : निखिल कामथ के प्रोग्राम में बोले- मैं इंसान हूं, देवता नहीं...गलतियां मुझसे भी होती हैं

UPT | पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट

Jan 10, 2025 16:21

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपना पहला पॉडकास्ट किया। इस पॉडकास्ट का नाम ‘WTF is with Nikhil Kamath’ है और प्रधानमंत्री मोदी अगले मेहमान होंगे...

New Delhi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपना पहला पॉडकास्ट किया। इस पॉडकास्ट का नाम ‘WTF is with Nikhil Kamath’ है, और प्रधानमंत्री मोदी अगले मेहमान होंगे। निखिल कामथ ने गुरुवार को इस पॉडकास्ट का एक ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। ट्रेलर की लंबाई दो मिनट और तेरह सेकंड है और इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है। दर्शक इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
महत्वपूर्ण है पॉडकास्ट का ये एपिसोड
निखिल कामथ का यह एपिसोड बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट डेब्यू भी होगा। इस एपिसोड में राजनीति, उद्यमिता, नेतृत्व की चुनौतियों और व्यक्तिगत विकास जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा होने का वादा किया गया है। दोनों के बीच की बातचीत को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है और उम्मीद की जा रही है कि यह एपिसोड उनके लिए एक अनूठा अनुभव साबित होगा।

पीएम ने बेबाकी से सवालों के दिए जवाब
इस पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने प्रधानमंत्री मोदी से कई दिलचस्प और व्यक्तिगत सवाल पूछे। पीएम मोदी ने इन सवालों के जवाब बड़ी ईमानदारी और बेबाकी से दिए। उन्होंने बताया कि उनके पहले कार्यकाल में वे दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहे थे, वहीं लोग भी उन्हें समझने का प्रयास कर रहे थे। दूसरे कार्यकाल में यह समझ और भी बेहतर हो गई है। इसके अलावा, जब उन्हें दुनिया में बढ़ते युद्धों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत तटस्थ नहीं है, बल्कि शांति का पक्षधर है। 

हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर
निखिल कामथ और प्रधानमंत्री मोदी के बीच की इस रोचक बातचीत का एक ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसमें इन विषयों पर एक झलक दिखाई गई है। यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दर्शक इस एपिसोड को लेकर अपनी उत्तेजना और उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। यह एपिसोड उनके लिए काफी खास हो सकता है।

मैं इंसान हूं, देवता नहीं- पीएम मोदी
पॉडकास्ट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी एक बड़ी भूल का भी जिक्र किया। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए की गई एक असंवेदनशील टिप्पणी को याद किया और कहा, “गलतियां होती हैं। मैं इंसान हूं, देवता नहीं।” इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री भी अपनी मानवीय गलतियों को स्वीकार करते हैं और इसे खुलकर साझा करते हैं। यह उनके व्यक्तित्व का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जिसे उन्होंने इस बातचीत के दौरान व्यक्त किया।

'मेरे लिए नई है पॉडकास्ट की दुनिया'
पीएम मोदी ने हाल ही में कहा कि उनके लिए पॉडकास्ट की दुनिया एक नई अवधारणा है। उनका जीवन एक भटकते हुए इंसान की तरह रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि राजनीति में प्रवेश करना एक बात है, लेकिन उसमें सफलता प्राप्त करना दूसरी बात है और इसके लिए समर्पण की आवश्यकता होती है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि राजनीति में आपको एक टीम प्लेयर बनना होता है। उन्होंने बताया कि आजादी के आंदोलन में विभिन्न वर्गों के लोग जुड़े थे, हालांकि सभी ने राजनीति में भाग नहीं लिया, लेकिन उस आंदोलन का उद्देश्य देशभक्ति से प्रेरित था। आजादी के बाद, जिन लोगों ने राजनीति में कदम रखा, उनकी सोच और परिपक्वता अलग थी और उनकी बातें समाज के प्रति समर्पित थीं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि राजनीति में अच्छे लोग हमेशा आने चाहिए और उन्हें केवल व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के बजाय एक मिशन के साथ आना चाहिए।

ये भी पढ़ें- मुस्लिमों के मेला प्रवेश पर सीएम योगी की दो टूक : श्रद्धा से आने वालों का महाकुंभ में स्वागत, विवाद करने वालों की होगी डेंटिंग-पेंटिंग

Also Read