महाकुंभ के दौरान प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसे प्रमुख ठहराव बनाया गया है...
Prayagraj News : महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और यातायात प्रबंधन के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी बदलाव की घोषणा की है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पांच ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इन ट्रेनों का प्रमुख ठहराव अब प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर होगा।
बदले गए मार्ग की जानकारी
छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस (15159) : यह ट्रेन 29 और 30 जनवरी को छपरा से रवाना होगी। निर्धारित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज-मानिकपुर के बजाय यह वाराणसी-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11056) : 29 जनवरी को गोरखपुर से चलने वाली यह ट्रेन भी बदले हुए मार्ग से गुजरेगी।
छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11060) : 30 जनवरी को छपरा से रवाना होने वाली इस ट्रेन का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।
नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424) : 30 जनवरी को नई दिल्ली से रवाना होने वाली राजधानी एक्सप्रेस भी बदले मार्ग से चलाई जाएगी।
यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले अपने ट्रेन रूट और समय की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से अवश्य प्राप्त कर लें। बदले गए मार्गों के कारण समय सारिणी में भी बदलाव की संभावना है।
प्रयागराज छिवकी का बढ़ा महत्व
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसे प्रमुख ठहराव बनाया गया है। यहां यात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जैसे प्रतीक्षालय, पानी और भोजन के स्टॉल, और सुरक्षा व्यवस्था। महाकुंभ के दौरान रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त कोच जोड़ने और विशेष ट्रेनें चलाने का भी निर्णय लिया है। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं को संगम नगरी तक सुगमता से पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।