महाकुंभ में लगाई गई मुलायम सिंह यादव की मूर्ति : समाजवादी पार्टी ने की श्रद्धांजलि अर्पित, BJP ने किया विरोध

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 12, 2025 15:46

प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 16 में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 3 फीट ऊंची कांसे की मूर्ति का लोकार्पण किया गया....

Mulayam Singh Yadav Statue: प्रयागराज में महाकुंभ सज चुका है। महकुंभ के महाआगाज के साथ बड़े-बड़े कार्यक्रम रखे जाएंगे। इसी कड़ी में प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 16 में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 3 फीट ऊंची कांसे की मूर्ति का लोकार्पण किया गया। 

सेवा संस्थान के शिविर में लगाई गई मूर्ति
यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने मूर्ति का अनावरण किया। यह मूर्ति मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर में स्थापित की गई है, जो पहली बार महाकुंभ में अपना कैंप लगा रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मूर्ति पर फूल माला चढ़ाकर अपने संस्थापक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनका कहना है कि मुलायम सिंह यादव उनके लिए भगवान की तरह हैं और उन्होंने दलितों, पिछड़ों और गरीबों के लिए जो कार्य किए हैं, वे उन्हें देवी-देवताओं के समान स्थान देते हैं।

माता प्रसाद ने कही ये बात 
माता प्रसाद पांडेय का कहना है कि जब कुंभ में जगह-जगह भगवान राम और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां लगी हुई हैं, तो मुलायम सिंह की मूर्ति पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुलायम सिंह ने कर सेवकों पर नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा के लिए कार्रवाई की थी।

बीजेपी ने की आलोचना
बीजेपी सांसद और निर्मल अखाड़े के महामंडलेश्वर साक्षी महाराज ने इस कदम की आलोचना की है। उनका कहना है कि राम भक्तों की आस्था के मेले में राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वालों पर गोलियां चलवाने वाले की मूर्ति लगाना उचित नहीं है।

Also Read