Pratapgarh News : जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी, समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

UPT | अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

Nov 22, 2024 20:50

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आए हुए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना...

Pratapgarh News : जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आए हुए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे नागरिकों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
एक शिकायतकर्ता परवीन बानो निवासी गोसाईपुर थाना जेठवारा ने बताया कि वह अपनी भूमिधरी भूमि पर मकान बना रही हैं, जिसमें लिंटर तक दीवारें बन चुकी हैं। हालांकि, गांव के कुछ लोग जैसे शकील अहमद, अकील अहमद, वकील अहमद, अंसार अहमद और आजाद अहमद उन्हें निर्माण कार्य करने से रोक रहे हैं और आए दिन गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसओ जेठवारा और तहसीलदार लालगंज को निर्देशित किया कि वे मामले की जांच करें और प्रार्थिनी को भूमि पर निर्माण कार्य में कोई समस्या न होने दें।



एसओ और तहसीलदार को दी जांच और कार्रवाई के आदेश
जनसुनवाई में उपस्थित राजस्व शिकायतों के संबंध में भी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करें और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने की बात कही कि कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे और योजनाओं का लाभ सही समय पर उन्हें प्राप्त हो। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि जनता की शिकायतों का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

Also Read