कुंभ में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए चिकित्सा शिविर : 30 नवंबर को होगा आयोजन, मिलेगी स्वास्थ्य जांच की सुविधा

UPT | महाकुंभ मेला 2025

Nov 28, 2024 19:05

महाकुंभ मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के उद्देश्य से एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 30 नवंबर, 2024 को प्रयागराज स्थित पुलिस लाइन परेड में आयोजित होगा...

Prayagraj News : महाकुंभ मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के उद्देश्य से एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 30 नवंबर, 2024 को प्रयागराज स्थित पुलिस लाइन परेड में आयोजित होगा। महाकुंभ मेला में ड्यूटी निभाने वाले पुलिस कर्मियों पर अत्यधिक दबाव होता है, और उनकी सुरक्षा और सेवा की जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी होती है। इस शिविर का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को आवश्यक स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करना और मानसिक तनाव को कम करने के लिए मार्गदर्शन देना है, ताकि वे अपने कार्य को और बेहतर तरीके से निभा सकें।

11:00 बजे से शुरू होगा चिकित्सा शिविर
चिकित्सा शिविर 30 नवंबर, 2024 को सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा और यह पुलिस लाइन परेड, कुंभ मेला, प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है, ताकि वे अपनी ड्यूटी को अधिक प्रभावी तरीके से निभा सकें। शिविर का संचालन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ. गौरव दुबे की देखरेख में किया जाएगा और यह अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देशन में संपन्न होगा। अपर निदेशक ने इस आयोजन की जानकारी दी और कहा कि यह पहल पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।



पुलिस कमिश्नरेट को मिलेंगे 103 नए वाहन और जवान
वहीं संगम नगरी में 2025 में लगने वाले महाकुंभ में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पीआरवी टीम की तैनाती की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त 32 प्वाइंट बनाए जाएंगे। महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट को 103 अतिरिक्त वाहन मिलेंगे और उनके साथ-साथ पीआरवी में तैनात जवानों की टीम भी आएगी। इससे किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं व पर्यटकों को तुरंत मदद पहुंचाई जा सकेगी। इस महाकुंभ के दौरान प्रशासन ने लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है।

महाकुंभ के लिए डायल 112 की विशेष तैयारी 
महाकुंभ मेले के मद्देनजर प्रयागराज की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के क्रम में डायल 112 पुलिस की ओर से भी विशेष तैयारी की गई है। इसके तहत जनपद में पीआरवी टीम की तैनाती के प्वाइंट बढ़ाने का फैसला किया गया है। महाकुंभ मेले को देखते हुए प्रयागराज में 36 चार पहिया और 67 दो पहिया वाहन भेजे जाएंगे। प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से आने वाले इन वाहनों के साथ डायल 112 के जवान भी ड्यूटी के लिए प्रयागराज आएंगे। इन सभी को जनपद में अलग-अलग स्थान पर तैनात किया जाएगा। इनके लिए संवेदनशीलता के आधार पर नए प्वाइंट बनाए जाएंगे।

Also Read