सीएम योगी ने किया नागवासुकी का दर्शन : महाकुंभ की निर्विघ्न सम्पन्न होने की कामना, तैयारियों का निरीक्षण किया

UPT | भगवान नागवासुकी की पूजा अर्चना करते सीएम योगी आदित्यनाथ

Nov 27, 2024 23:28

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अपने एकदिवसीय प्रयागराज दौरे के दौरान नागवासुकी मंदिर में दर्शन और पूजन करने के साथ गंगा पुत्र भीष्म का आशीर्वाद प्राप्त कर महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण किया।

Prayagraj News : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रयागराज दौरे के दौरान कई धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान देते हुए सीएम योगी ने नागवासुकि मंदिर पहुंचकर का दर्शन और पूजन करने के साथ नागवासुकी के आस पास कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्रयागराज के प्राचीन मंदिरों और धार्मिक स्थलों की महत्ता को उजागर किया।   नागवासुकि मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान मुख्यमंत्री ने नागवासुकि की प्रतिमा पर माला अर्पित की और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने गंगा पुत्र भीष्म की पूजा करते हुए पुष्प अर्पित किए और आरती उतारी। और महाकुंभ के निर्विघ्न सम्पन्न होने की कामना की।   इस अवसर पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत कई अन्य मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह दौरा न केवल धार्मिक स्थलों की महत्ता को रेखांकित करता है, बल्कि कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता भी दर्शाता है। 

Also Read