Chandauli News : महाकुंभ में रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा, कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम से गया तक चलेगी ट्रेन

UPT | Indian railway

Dec 28, 2024 14:01

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से गया तक किया जाएगा...

Chandauli News : प्रयागराज महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से गया तक किया जाएगा, जिससे यात्रियों को कुंभ मेला में यात्रा करने में आसानी होगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को महाकुंभ के समय बेहतर सेवा उपलब्ध कराएंगी।



कन्याकुमारी-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
कन्याकुमारी से गया के बीच गाड़ी संख्या 06005 कन्याकुमारी-गया कुंभ मेला स्पेशल 6 और 20 जनवरी को रात 8:30 बजे कन्याकुमारी से खुलेगी और बृहस्पतिवार को 1:30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 06006 गया-कन्याकुमारी कुंभ मेला स्पेशल 9 और 23 जनवरी को रात 11:55 बजे गया से खुलेगी और रविवार को सुबह 3:50 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। इसके अलावा, तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से भी विशेष ट्रेनें चल रही हैं।

तिरुवनंतपुरम उत्तर-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-गया कुंभ मेला स्पेशल 7 और 21 जनवरी तथा 4 फरवरी को तिरुवनंतपुरम से 2 बजे खुलेगी और शुक्रवार को 1:30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 06022 गया-तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) कुंभ मेला स्पेशल 10 और 24 जनवरी तथा 7 फरवरी को गया से रात 11:55 बजे खुलेगी और सोमवार को सुबह 10:15 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- Ghazipur News : अनियंत्रित कार खाई में गिरी, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

Also Read