गाजीपुर में घरौनी वितरण कार्यक्रम : ग्रामीणों को मिलेगा मालिकाना हक का कानूनी दस्तावेज

UPT | डीएम ने घरौनी बनाने का दिया आदेश

Jan 17, 2025 18:48

स्वामित्व योजना के तहत अब ग्रामीणों को उनके घरों के मालिकाना हक का कानूनी दस्तावेज (घरौनी) सौंपा जाएगा। यह दस्तावेज खतौनी की तरह ही घरों के लिए एक कानूनी प्रमाण होगा...

Ghazipur News : स्वामित्व योजना के तहत अब ग्रामीणों को उनके घरों के मालिकाना हक का कानूनी दस्तावेज (घरौनी) सौंपा जाएगा। यह दस्तावेज खतौनी की तरह ही घरों के लिए एक कानूनी प्रमाण होगा, जैसा कि कृषि भूमि के मालिकाना हक के लिए खतौनी होती है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने घर के मालिकाना हक का अधिकार प्राप्त होगा। जिससे उनके लिए कई कानूनी प्रक्रियाओं में सहूलत होगी।

घरों का मालिकाना हक प्रमाणित
स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांवों में ड्रोन सर्वे के जरिए घरों की पहचान की गई थी और अब इन घरों का मालिकाना हक प्रमाणित किया गया है। इससे पहले ग्रामीण इलाकों में घरों का कोई कानूनी दस्तावेज नहीं था। जिस कारण विवादों के समाधान में परेशानी आती थी। अब घरौनी के रूप में हर ग्रामीण के पास अपने घर का कानूनी दस्तावेज होगा।



25 हजार लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया जाएगा
इस योजना के तहत 18 जनवरी 2025 को गाजीपुर के विकास भवन स्थित ऑडिटोरियम सभागार में आयोजित एक वृहद कार्यक्रम के दौरान लगभग 25 हजार लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर मौजूद रहेंगे। साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी घरौनी वितरण में शामिल होंगे।प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में घरौनी के डिजिटल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। जिसका लाइव प्रसारण गाजीपुर जिले के सभी तहसीलों विकास खंडों और मुख्यालय पर देखा जाएगा।

Also Read