बिजली विभाग का निजीकरण स्वीकार नहीं : प्रदेश सरकार रिफॉर्म के नाम पर निजी कंपनियों के हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही

UPT | बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते सरदार सेना संगठन के सदस्य।

Jan 17, 2025 16:58

शुक्रवार को सरदार सेना संगठन ने बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिलाध्यक्ष अरविंद पटेल ने इसे उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के लिए हानिकारक बताते हुए सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की।

Jaunpur News : सरदार सेना संगठन के सदस्यों ने शुक्रवार को बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविंद पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह को ज्ञापन दिया। 



सरकार रिफॉर्म के नाम पर बिजली विभाग को निजी कंपनियों के हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही 
जिलाध्यक्ष अरविंद पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार रिफॉर्म के नाम पर बिजली विभाग को निजी कंपनियों के हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि निजी क्षेत्र के साथ पार्टनरशिप से न केवल लोगों का प्रतिनिधित्व खत्म होगा, बल्कि उपभोक्ताओं के साथ मनमानी और कर्मचारियों का शोषण भी होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली विभाग का निजीकरण किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम में दीपक विश्वकर्मा, रवि शंकर यदुवंशी, अमर बहादुर चौहान, संदीप गिरी, हीरालाल विश्वकर्मा, आकाश, राजेश पटेल, सुनील चौहान, रोहित गिरी, सुंदर लाल और बृजेश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

ये भी पढ़े : Ayodhya News : भाजपा में चुनावी चिकचिक, नाराज टिकट दावेदारों को ऐसे मनाने में जुटे माननीय... 

Also Read