बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर : 11 जगहों से मिलेंगे ज्योतिर्लिंग के दर्शन, कार्यक्रम दिखाने के लिए लगाई जा रही हैं एलईडी स्क्रीन

UPT | बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर

Nov 26, 2024 19:33

मंदिर में आने वाले भक्तों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है। एलईडी स्क्रीन उन स्थानों पर लगाई जा रही हैं, जहां से भक्त मंदिर परिसर में प्रवेश करते हैं।

Varanasi News : काशी के प्रतिष्ठित बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर में अब श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जल्द ही यहां कुल 11 जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे श्रद्धालु अलग-अलग एंगल से बाबा विश्वनाथ के ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। इन स्क्रीन के जरिए श्रद्धालु गर्भगृह और आरती का लाइव नजारा देख सकेंगे।

एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था का उद्देश्य
मंदिर में आने वाले भक्तों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है। एलईडी स्क्रीन उन स्थानों पर लगाई जा रही हैं, जहां से भक्त मंदिर परिसर में प्रवेश करते हैं। गेट नंबर 4, गंगा द्वार, नंदूफेरिया और वाईएसके 1-2 से प्रवेश करने वाले भक्त अब बाबा का लाइव दर्शन कर पाएंगे। मंगलवार तक तीन स्थानों पर स्क्रीन लग चुकी हैं, और बाकी जगहों पर कार्य प्रगति पर है।

एलईडी स्क्रीन के स्थान
  • गेट नंबर 4: दो स्क्रीन
  • हनुमान मंदिर के पास कॉरिडोर: एक स्क्रीन
  • मंदिर चौक: दो स्क्रीन
  • गीता प्रेस गंगा द्वार: एक स्क्रीन
  • मणिकर्णिका घाट: एक स्क्रीन
  • यात्री सुविधा केंद्र 1 और 2: एक-एक स्क्रीन

श्रद्धालुओं की भारी संख्या
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस वर्ष 25 नवंबर तक 18 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इनमें 139 देशों के नागरिक भी शामिल हैं। एसडीएम शंभू शरण सिंह ने बताया कि एलईडी स्क्रीन की यह व्यवस्था एक्सिस बैंक के सहयोग से की गई है। इन स्क्रीन पर भक्त बाबा के लाइव दर्शन के साथ-साथ आरती और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी देख सकेंगे।

धार्मिक और सांस्कृतिक शिक्षा का माध्यम
एलईडी स्क्रीन सिर्फ दर्शन तक सीमित नहीं रहेंगी। यह धार्मिक और सांस्कृतिक शिक्षा का माध्यम भी बनेंगी। इन पर काशी के इतिहास, हिंदू धर्म की मान्यताओं और अन्य सांस्कृतिक विषयों से जुड़े कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे, ताकि भक्त काशी और बाबा विश्वनाथ की महिमा से परिचित हो सकें।



कॉरिडोर की वर्षगांठ का आयोजन
13 दिसंबर को बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर की चौथी वर्षगांठ मनाई जाएगी। इस अवसर पर विशेष आयोजन की भी योजना बनाई गई है।

Also Read