Varanasi News : अधिवक्ताओं ने निबंधन मित्र के खिलाफ सीएम योगी को सौंपा पत्रक, वापस लेंगे की मांग

UPT | अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए।

Nov 25, 2024 20:40

उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा लिए गए एक फैसले को लेकर अधिवक्ताओं में काफी रोष दिखा है। जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने आज विरोध...

Varanasi News : उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा लिए गए एक फैसले को लेकर अधिवक्ताओं में काफी रोष दिखा है। जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया है, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रक सौंपा गया। अधिवक्ताओं का कहना था कि राज्य मंत्री ने बिना योगी आदित्यनाथ के सहमति से निबंधन मित्र को रजिस्ट्री करने का निर्णय लिया है जिसे हम लोग विरोध कर रहे हैं।



सर्किट हाउस का घेराव करने जा रहे थे अधिवक्ता
वाराणसी में अधिवक्ताओं ने स्टाम्प व न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग मंत्री रविंद्र जायसवाल मंत्री के खिलाफ जुलूस निकाला गया। इस दौरान अधिवक्ता सर्किट हाउस का घेराव करने जा रहे थे, जिन्हें कैंट एसीपी विदुष सक्सेना के नेतृत्व पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस ने अधिवक्ताओं को समझा बुझा कर ज्ञापन लिया।

ये भी पढ़ें : Farrukhabad News : वरमाला के बाद सात फेरे लेने से दुल्हन ने किया इनकार, एक लाख कमाने वाले दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस ले जानी पड़ी बारात

ग्रेजुएट करने वाले छात्र ही काम कर सकेंगे
अधिवक्ता अनूप सिंह ने बताया कि सूबे के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा अधिवक्ताओं के हितों की सुरक्षा नहीं की जाती है। वह किसी न किसी रूप में अधिवक्ताओं को परेशान करने का काम करते रहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इसी कड़ी में राज्य मंत्री एक नया नियम लाने जा रहे हैं, निबंध मित्र जो सिर्फ ग्रेजुएट करने वाले छात्र ही काम कर सकेंगे। जिससे रजिस्ट्री का कार्य अधिवक्ता नहीं कर सकेंगे। सिर्फ निबंध मित्र ही कर पाएंगे। हम सभी अधिवक्तागण निबंध मित्र के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रक देंगे। उनसे मांग करेंगे कि जब तक निबंध मित्र का वापस नहीं लेंगे तब तक अधिवक्तागण आंदोलनरत रहेंगे।

ये भी पढ़ें : Basti News : कांग्रेसियों ने संभल की घटना पर जताया विरोध, कहा- संभल में जो कुछ हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

Also Read