स्वतंत्रता दिवस समारोह की विशेष मेहमान : अम्बेडकरनगर की तीन महिलाओं को मिला राष्ट्रीय उत्सव में शामिल होने का सुनहरा मौका

अम्बेडकरनगर की तीन महिलाओं को मिला राष्ट्रीय उत्सव में शामिल होने का सुनहरा मौका
UPT | Special guest of Independence Day celebration

Aug 13, 2024 12:13

यह अनूठा अवसर जिले के तीन आकांक्षी ब्लॉक - भीटी, टांडा और भियांव से चुनी गई महिलाओं को मिला है। इन महिलाओं में राष्ट्रीय आजीविका मिशन की एक कार्यकर्ता और प्रधानमंत्री आवास योजना...

Aug 13, 2024 12:13

Short Highlights
  • अम्बेडकरनगर की तीन महिलाओं को आमंत्रण
  • भीटी, टांडा और भियांव से चुनी गई महिलाओं को मिला मौका
  • तीनों महिलाएं अयोध्या हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना 
Ambedkar Nagar News : अम्बेडकरनगर जिले की तीन महिलाओं को इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह अनूठा अवसर जिले के तीन आकांक्षी ब्लॉक - भीटी, टांडा और भियांव से चुनी गई महिलाओं को मिला है। इन महिलाओं में राष्ट्रीय आजीविका मिशन की एक कार्यकर्ता और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की दो लाभार्थी शामिल हैं।

नीति आयोग उठाएगा पूरा खर्चा
भारत सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीनों महिलाएं सोमवार को अयोध्या हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना हो गईं। वे 16 अगस्त तक राजधानी में रहेंगी और  15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगी। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा इन महिलाओं की यात्रा, ठहरने और वापसी से जुड़े सभी खर्चों का वहन किया जाएगा।



एक समूह सखी और दो आवास योजना की लाभार्थी
चयनित महिलाओं में भियांव ब्लॉक के ढाका गांव की अर्चना शामिल हैं, जो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह सखी के रूप में कार्यरत हैं। भीटी ब्लॉक के सरैया बिरिसिंहपुर गांव की मायावती और टांडा ब्लॉक के अचलपुर मीठेपुर बसंतपुर गांव की कांति, दोनों प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की लाभार्थी हैं। इस अवसर पर चयनित महिलाओं ने अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्हें उम्मीद है कि यह अनुभव न केवल उनके लिए यादगार होगा, बल्कि उनके गांवों और समुदायों के लिए भी गर्व का विषय बनेगा। 

प्रेरणा का बनेंगी स्रोत
यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के प्रभाव को उजागर करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का एक अनूठा प्रयास है। इन महिलाओं को न केवल राष्ट्रीय उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा, बल्कि वे अपने अनुभवों को साझा करके अन्य लोगों को भी प्रेरित कर सकेंगी।

ये भी पढ़ें- पीएम आवास योजना : लाभार्थी दंपती को मिला विशेष सम्मान, स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे यूपी के ग्रामीण परिवार

Also Read

यूपी के अस्पतालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोर्ट में किए गए तलब

21 Dec 2024 08:27 PM

सुल्तानपुर आप नेता सोमनाथ भारती की बढ़ीं मुश्किलें : यूपी के अस्पतालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोर्ट में किए गए तलब

अमेठी जिले के जगदीशपुर के रामलीला मैदान में 9 जनवरी 2021 को यूपी के अस्पतालों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर लगाया गया था। जगदीशपुर निवासी शोमनाथ साहू की तहरीर पर सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस ने 10 जनवरी 2021 को मुकदमा दर... और पढ़ें