कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अंबेडकरनगर से सांसद लालजी वर्मा ने एक बार फिर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की...
लालजी वर्मा ने की स्वतंत्रदेव सिंह की शिकायत : पहले हूटर बजाकर, अब अधिकारी संग चुनाव प्रचार का मामला, शेयर की तस्वीर
Nov 09, 2024 15:57
Nov 09, 2024 15:57
सोशल मीडिया पर की शिकायत
शनिवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लालजी वर्मा ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा कि 277 कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का प्रचार करते हुए स्वतंत्रदेव सिंह जी के साथ एडीओ पंचायत अकबरपुर। कृपया क्या चुनाव आयोग संज्ञान लेगा? बता दें कि लालजी वर्मा ने ऐसी दूसरी बार शिकायत की है।
पहले भी की थी शिकायत277 कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का प्रचार करते हुये swatantra Dev Singh जी ke साथ ADO panchayat अकबरपुर कृपया क्या @ECISVEEP संज्ञान लेगा ? pic.twitter.com/4aDwxFFXDb
— Lalji Verma (@LaljiVermaSP) November 9, 2024
यह पहली बार नहीं है जब लालजी वर्मा ने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की हो। इससे पहले भी उन्होंने चुनाव आयोग से यह शिकायत की थी कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद स्वतंत्रदेव सिंह क्षेत्र में प्रचार करते हुए हूटर बजा रहे थे, जो कि चुनावी नियमों का उल्लंघन है। लालजी वर्मा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी और चुनाव आयोग से उचित कार्रवाई की अपील की थी।
कटेहरी में दिलचस्प चुनावी मुकाबला
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में सपा सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से उम्मीदवार हैं। यह उपचुनाव कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र में हो रहा है, जहाँ पर भाजपा ने पूर्व मंत्री और तीन बार के बसपा विधायक धर्मराज निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने इस चुनाव में अपने प्रभारी के रूप में स्वतंत्रदेव सिंह को भी नियुक्त किया है, जो कुर्मी बिरादरी से आते हैं और जिनका क्षेत्र में मजबूत जनाधार है। यह चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प है, क्योंकि दोनों प्रमुख दलों के उम्मीदवार क्षेत्रीय समीकरणों और जातिगत संतुलन के आधार पर अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे हुए हैं।
Also Read
21 Nov 2024 07:36 PM
आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें