लालजी वर्मा ने की स्वतंत्रदेव सिंह की शिकायत : पहले हूटर बजाकर, अब अधिकारी संग चुनाव प्रचार का मामला, शेयर की तस्वीर

पहले हूटर बजाकर, अब अधिकारी संग चुनाव प्रचार का मामला, शेयर की तस्वीर
UPT | शेयर की मंत्री और अधिकारी की तस्वीर

Nov 09, 2024 15:57

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अंबेडकरनगर से सांसद लालजी वर्मा ने एक बार फिर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की...

Nov 09, 2024 15:57

Ambedkar Nagar News : कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अंबेडकरनगर से सांसद लालजी वर्मा ने एक बार फिर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने यह शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से की है, जिसमें उन्होंने मंत्री के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। लालजी वर्मा का कहना है कि स्वतंत्रदेव सिंह ने चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए नियमों का उल्लंघन किया है और उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।



सोशल मीडिया पर की शिकायत
शनिवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लालजी वर्मा ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा कि 277 कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का प्रचार करते हुए स्वतंत्रदेव सिंह जी के साथ एडीओ पंचायत अकबरपुर। कृपया क्या चुनाव आयोग संज्ञान लेगा? बता दें कि लालजी वर्मा ने ऐसी दूसरी बार शिकायत की है।
  पहले भी की थी शिकायत
यह पहली बार नहीं है जब लालजी वर्मा ने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की हो। इससे पहले भी उन्होंने चुनाव आयोग से यह शिकायत की थी कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद स्वतंत्रदेव सिंह क्षेत्र में प्रचार करते हुए हूटर बजा रहे थे, जो कि चुनावी नियमों का उल्लंघन है। लालजी वर्मा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी और चुनाव आयोग से उचित कार्रवाई की अपील की थी।

कटेहरी में दिलचस्प चुनावी मुकाबला 
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में सपा सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से उम्मीदवार हैं। यह उपचुनाव कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र में हो रहा है, जहाँ पर भाजपा ने पूर्व मंत्री और तीन बार के बसपा विधायक धर्मराज निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने इस चुनाव में अपने प्रभारी के रूप में स्वतंत्रदेव सिंह को भी नियुक्त किया है, जो कुर्मी बिरादरी से आते हैं और जिनका क्षेत्र में मजबूत जनाधार है। यह चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प है, क्योंकि दोनों प्रमुख दलों के उम्मीदवार क्षेत्रीय समीकरणों और जातिगत संतुलन के आधार पर अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे हुए हैं।

Also Read

किसानों से औने-पौने दाम में खरीदकर उद्योगपतियों को महंगा बेचा जा रहा

21 Nov 2024 07:36 PM

अयोध्या अयोध्या में भूमि अधिग्रहण पर सपा सांसद का बयान : किसानों से औने-पौने दाम में खरीदकर उद्योगपतियों को महंगा बेचा जा रहा

आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें