मंत्री ओम प्रकाश राजभर के घर हुई चोरी का खुलासा : बेटे का ड्राइवर ही निकला चोर, पत्नी बोली-परिवार को मिल रही धमकियां

बेटे का ड्राइवर ही निकला चोर, पत्नी बोली-परिवार को मिल रही धमकियां
UPT | ओम प्रकाश राजभर

Nov 05, 2024 19:36

रामजीत टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर का निवासी है और वह मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की गाड़ी चलाता था...

Nov 05, 2024 19:36

Short Highlights
  • ओम प्रकाश राजभर के घर से ड्राइवर ने की चोरी
  • पैसे और कीमती सामान लेकर हुआ फरार
  • पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Ambedkar Nagar News : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर से चोरी के आरोप में उनके बेटे के ड्राइवर रामजीत राजभर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, रामजीत ने मंत्री के घर से कई लाख रुपये और अन्य कीमती सामान चुराए थे। रामजीत टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर का निवासी है और वह मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की गाड़ी चलाता था। आश्चर्यजनक बात यह है कि मंत्री के परिवार ने इस घटना को दो महीने तक छिपाए रखा और पुलिस में कोई शिकायत तक नहीं दर्ज कराई। 

पुलिस ने आरोपी को घर से किया गिरफ्तार
वहीं मंगलवार को मामला उस समय सामने आया, जब पुलिस ने आरोपी ड्राइवर रामजीत को उसके घर से हिरासत में लिया। वह चोरी के बाद लखनऊ से फरार हो गया था। रामजीत अम्बेडकरनगर के टांडा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में हुसैनगंज कोतवाली में शिकायत दी गई थी, जिसके बाद FIR दर्ज की गई और जांच शुरू कर दी गई। 



अरविंद राजभर ने जारी किया वीडियो
इसके बाद, अरविंद राजभर ने एक वीडियो जारी कर अफवाहों का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि आरोपी ने तीन करोड़ रुपये चुराए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरोपी ने 2 लाख 75 हजार रुपये चुराए थे, जो उनके दूसरे ड्राइवर के इलाज के लिए रखे गए थे। अरविंद ने कहा कि पुलिस ने रामजीत को हिरासत में ले लिया है और वह अपना काम कर रही है। 
आरोपी के घर से बरामद हुआ सामान
लखनऊ पुलिस के इंस्पेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद रामजीत को गिरफ्तार किया गया। मंत्री के घर से कुछ कीमती सामान और पैसे गायब थे, जिनमें से कुछ सामान आरोपी के पास से बरामद किया गया। जांच जारी है और मंत्री के परिवार के लोग मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं। 

आरोपी ड्राइवर की पत्नी ने दी जानकारी
आरोपी ड्राइवर की पत्नी, गीता, ने भी घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर की कार से कुछ लोग उनके घर आए थे। वे जबरन घर में घुसकर रामजीत को कार में बैठाकर ले गए। गीता का कहना था कि आरोपियों ने पैसों के विवाद की बात की और घर में तलााशी भी ली, जहां से पॉलीथिन में भरकर पैसे भी लेकर गए। 

बेटियों को भी कार में बैठने के लिए कहा- गीता
गीता ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह घटना से अनभिज्ञ थीं, तो आरोपियों ने उन्हें और उनकी बेटियों को भी कार में बैठने के लिए कहा। हालांकि, बाद में केवल रामजीत को ही कार में लेकर चले गए। गीता ने यह भी बताया कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर के समर्थकों ने उनके परिवार को धमकाया। उन्हें अपनी बेटियों को उठा ले जाने और पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी दी गई। 

दूसरे ड्राइवर ने भी दर्ज कराई थी शिकायत
इससे पहले, अरविंद के दूसरे ड्राइवर संजय राजभर ने लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पिछले महीने अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए ऑपरेशन कराने के बाद वह अपने पत्नी के साथ अपार्टमेंट में फॉलोअप करा रहे थे। 2 सितंबर को सुबह करीब 9 बजे रामजीत ने उनसे संपर्क किया और पूछा कि वह कब तक वहां हैं। कुछ समय बाद, संजय और उनकी पत्नी अस्पताल गए, लेकिन जब वे वापस लौटे तो पाया कि उनके सामान बिखरे हुए थे और बैग की चैन खुली हुई थी। 

ड्राइवर के साथ, कुक के भी मिले होने की आशंका
संजय ने बताया कि उनके बैग में 3 लाख रुपये रखे थे, जिनमें से 25,000 रुपये वह अस्पताल ले गए थे, जबकि बाकी 2.75 लाख रुपये और पत्नी के सोने के गहने गायब थे। जब उन्होंने रामजीत से संपर्क किया तो उसका फोन बंद आ रहा था। संजय का आरोप है कि इस चोरी में रामजीत के साथ मंत्री के घर के कुक, गोरख साहनी भी शामिल थे। 

ये भी पढ़ें- यूपी में दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं की डेट घोषित : दिसंबर में होंगे पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ के एग्जाम, नोट कर लीजिए ये तारीखें

Also Read

किसानों से औने-पौने दाम में खरीदकर उद्योगपतियों को महंगा बेचा जा रहा

21 Nov 2024 07:36 PM

अयोध्या अयोध्या में भूमि अधिग्रहण पर सपा सांसद का बयान : किसानों से औने-पौने दाम में खरीदकर उद्योगपतियों को महंगा बेचा जा रहा

आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें