रामजीत टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर का निवासी है और वह मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की गाड़ी चलाता था...
मंत्री ओम प्रकाश राजभर के घर हुई चोरी का खुलासा : बेटे का ड्राइवर ही निकला चोर, पत्नी बोली-परिवार को मिल रही धमकियां
Nov 05, 2024 19:36
Nov 05, 2024 19:36
- ओम प्रकाश राजभर के घर से ड्राइवर ने की चोरी
- पैसे और कीमती सामान लेकर हुआ फरार
- पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को घर से किया गिरफ्तार
वहीं मंगलवार को मामला उस समय सामने आया, जब पुलिस ने आरोपी ड्राइवर रामजीत को उसके घर से हिरासत में लिया। वह चोरी के बाद लखनऊ से फरार हो गया था। रामजीत अम्बेडकरनगर के टांडा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में हुसैनगंज कोतवाली में शिकायत दी गई थी, जिसके बाद FIR दर्ज की गई और जांच शुरू कर दी गई।
अरविंद राजभर ने जारी किया वीडियो
इसके बाद, अरविंद राजभर ने एक वीडियो जारी कर अफवाहों का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि आरोपी ने तीन करोड़ रुपये चुराए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरोपी ने 2 लाख 75 हजार रुपये चुराए थे, जो उनके दूसरे ड्राइवर के इलाज के लिए रखे गए थे। अरविंद ने कहा कि पुलिस ने रामजीत को हिरासत में ले लिया है और वह अपना काम कर रही है।
Lucknow: मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास में चोरी की खबर ने सबको चौंका दिया। वहीं अरविंद राजभर ने चोरी की खबर का किया खंडन।@oprajbhar @arvindrajbhar07 #OmPrakashRajbhar
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) November 5, 2024
Reporter - @MohdSamdi pic.twitter.com/HBvR2xkkrJ
आरोपी के घर से बरामद हुआ सामान
लखनऊ पुलिस के इंस्पेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद रामजीत को गिरफ्तार किया गया। मंत्री के घर से कुछ कीमती सामान और पैसे गायब थे, जिनमें से कुछ सामान आरोपी के पास से बरामद किया गया। जांच जारी है और मंत्री के परिवार के लोग मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं।
आरोपी ड्राइवर की पत्नी ने दी जानकारी
आरोपी ड्राइवर की पत्नी, गीता, ने भी घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर की कार से कुछ लोग उनके घर आए थे। वे जबरन घर में घुसकर रामजीत को कार में बैठाकर ले गए। गीता का कहना था कि आरोपियों ने पैसों के विवाद की बात की और घर में तलााशी भी ली, जहां से पॉलीथिन में भरकर पैसे भी लेकर गए।
बेटियों को भी कार में बैठने के लिए कहा- गीता
गीता ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह घटना से अनभिज्ञ थीं, तो आरोपियों ने उन्हें और उनकी बेटियों को भी कार में बैठने के लिए कहा। हालांकि, बाद में केवल रामजीत को ही कार में लेकर चले गए। गीता ने यह भी बताया कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर के समर्थकों ने उनके परिवार को धमकाया। उन्हें अपनी बेटियों को उठा ले जाने और पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी दी गई।
दूसरे ड्राइवर ने भी दर्ज कराई थी शिकायत
इससे पहले, अरविंद के दूसरे ड्राइवर संजय राजभर ने लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पिछले महीने अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए ऑपरेशन कराने के बाद वह अपने पत्नी के साथ अपार्टमेंट में फॉलोअप करा रहे थे। 2 सितंबर को सुबह करीब 9 बजे रामजीत ने उनसे संपर्क किया और पूछा कि वह कब तक वहां हैं। कुछ समय बाद, संजय और उनकी पत्नी अस्पताल गए, लेकिन जब वे वापस लौटे तो पाया कि उनके सामान बिखरे हुए थे और बैग की चैन खुली हुई थी।
ड्राइवर के साथ, कुक के भी मिले होने की आशंका
संजय ने बताया कि उनके बैग में 3 लाख रुपये रखे थे, जिनमें से 25,000 रुपये वह अस्पताल ले गए थे, जबकि बाकी 2.75 लाख रुपये और पत्नी के सोने के गहने गायब थे। जब उन्होंने रामजीत से संपर्क किया तो उसका फोन बंद आ रहा था। संजय का आरोप है कि इस चोरी में रामजीत के साथ मंत्री के घर के कुक, गोरख साहनी भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें- यूपी में दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं की डेट घोषित : दिसंबर में होंगे पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ के एग्जाम, नोट कर लीजिए ये तारीखें