धार्मिक नगरी विंध्याचल को अयोध्या से जोड़ने के लिए फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग 135ए का निर्माण किया जा रहा है। इसी हाईवे पर अंबेडकरनगर जिले में बनने वाले तीन बाईपास के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य इस माह में शुरू होने वाला है...
धार्मिक नगरियों को जोड़ेगा NH-135A : अंबेडकरनगर में 1200 किसानों को नोटिस, बनेंगे हाईवे के तीन बाईपास
Oct 02, 2024 19:06
Oct 02, 2024 19:06
26 गांवों से होकर गुजरेगा राष्ट्रीय राजमार्ग
1,653 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के तीसरे चरण का निर्माण पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से अकबरपुर तक किया जाएगा। यह 45 किमी लंबा मार्ग, जिसमें 24 किमी एनएच का निर्माण अंबेडकरनगर की जलालपुर और अकबरपुर तहसीलों में होगा, दोनों तहसीलों के 26 गांवों से होकर गुजरेगा। इस निर्माण के तहत तीन बाईपास भी बनाए जाएंगे- पहला सुरहुरपुर, दूसरा खजुरी और तीसरा अकबरपुर में। भूमि अधिग्रहण के लिए विभाग ने किसानों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि खेतों में कोई और फसल न लग सके और बाईपास निर्माण से संबंधित प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ सके।
तीन बाईपास भूमि का होगा अधिग्रहण
1. पहला बाईपास: सुरहुरपुर बाजार के पास बनेगा।
- गांव: बरामदपुर, कोटिया, सुरहुरपुर, करमिसिरपुर, रुदौली माफी, रूकुनपुर, मंसूरपुर, सहजीतपुर।
- गांव: ताहापुर, मालीपुर, खानपुर उमरन, चितौरा, पटेहागानेपुर, इस्माइलपुर, भिस्वा चितौना, टिकरी, हरपालपुर।
- गांव: बैरमपुर बरवां, जोगापुर, गौहन्ना, रतनपुर, मिर्जापुर, बहोरिकपुर, भुवनपुर, गोविंद गनेशपुर, कसेरूआ, कोडरा, धर्मा मुबारकपुर, सिझौली।
इसके निर्माण के माध्यम से अकबरपुर नगर को रिंग रोड की सुविधा मिलेगी। वास्तव में, एक अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग और बाईपास पहले से ही शहर के एक अन्य हिस्से से होकर गुज़रता है। नए बाईपास के निर्माण से अकबरपुर अयोध्या मार्ग और अकबरपुर महरुआ मार्ग को जोड़ने की आवश्यकता पूरी हो जाएगी। सड़क निर्माण के लिए नामित एजेंसी ने जौनपुर जनपद में कैंप का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है। धान की फसल कटने के बाद इसी माह से बाईपास के लिए भूमि का अधिग्रहण शुरू कर दिया जाएगा।
Also Read
21 Dec 2024 08:27 PM
अमेठी जिले के जगदीशपुर के रामलीला मैदान में 9 जनवरी 2021 को यूपी के अस्पतालों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर लगाया गया था। जगदीशपुर निवासी शोमनाथ साहू की तहरीर पर सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस ने 10 जनवरी 2021 को मुकदमा दर... और पढ़ें