कन्नौज जिले में पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह के होटल को गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज कर दिया। यह होटल अवैध रूप से अर्जित संपत्ति से बनाया गया था। कार्रवाई के दौरान पुलिस-प्रशासन की टीम ने पहले मुनादी की और फिर होटल को सील किया।
Kannauj Rape Case : पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह का होटल गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया सीज, पुलिस-प्रशासन ने मुनादी कर की कार्रवाई
Dec 21, 2024 20:39
Dec 21, 2024 20:39
- नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह का होटल चंदन मुनादी कराकर सीज किया गया
- पुलिस ने नवाब सिंह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी
- राजस्व विभाग ने होटल को अवैध संपत्ति करार दिया है
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र स्थित नवाब सिंह का शानदार चंदन होटल था। गैंगस्टर एक्ट के तहत नवाब सिंह की संपत्तियों की जांच चल रही थी। राजस्व विभाग की जांच दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह का चंदन होटल तालाब की जमीन में बना हुआ पाया गया। शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मुनादी कराने के बाद होटल को सीज कर दिया गया।
जिला कारागार में बंद हैं नवाब सिंह
इस मौके पर सीओ सिटी कमलेश कुमार, तिर्वा के तहसीलदार अवनीश सिंह, गुरसहायगंज कोतवाल अलोक दुबे, सदर कोतवाल कपिल दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे। नवाब सिंह नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जिला कारागार में बंद हैं। वहीं, साक्ष्यों से छेड़छाड़ के मामले में नवाब सिंह के छोटे भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव और दुष्कर्म पीड़िता की बुआ को भी आरोपी बनाया गया है।
क्या था मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित नवाब सिंह के डिग्री कॉलेज में बीते 11 अगस्त की रात 11 बजे बुआ भतीजी को लेकर पहुंची थी। नाबालिग पीड़िता ने डायल 112 को सूचना रेप की सूचना दी थी। पुलिस ने नवाब सिंह को डिग्री कॉलेज से गिरफ्तार किया गया था। नाबालिग दुष्कर्म कांड के मुक़दमें का ट्रायल शुरू हो गया है। पुलिस चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है।
Also Read
22 Dec 2024 06:32 AM
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी के 12 दिन बाद एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।मृतक युवक शुक्रवार को ही गोवा से हनीमून मना कर वापस लौटा था जिसके बाद शनिवार को उसका शव कमरे के बेड पर पड़ा मिला।वही सूचना पर पहुंची पुलि... और पढ़ें