अंबेडकरनगर के अकबरपुर स्थित राजकीय उद्यान की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। अयोध्या मार्ग पर मिर्जापुर कोडरा में स्थित यह पार्क एक समय बोटिंग, फव्वारे और झूलों के लिए प्रसिद्ध था...
अंबेडकरनगर के राजकीय पार्क जर्जर : बोटिंग और फव्वारे बंद, सुंदरीकरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव
Jan 20, 2025 14:05
Jan 20, 2025 14:05
लोगों की आवाजाही भी कम हुई
पार्क के रखरखाव में अधिकारियों की लापरवाही के कारण लंबे समय से मरम्मत का काम नहीं हुआ है। मोटर बोटिंग और फव्वारे बंद पड़े हैं। झूलों की हालत खस्ता हो चुकी है और झील के चारों ओर घास उग आई है। इस वजह से पार्क में आने वाले पर्यटकों की संख्या भी घट गई है।
विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजा
जिला उद्यान अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्क के सुंदरीकरण के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस प्रस्ताव में पार्क में बोटिंग की सुविधा फिर से शुरू करना, झील के किनारे बैठने की व्यवस्था, पाथवे का निर्माण, हाईमास्ट लाइट और फाउंटेन लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना शामिल है। इसके साथ ही टूटी हुई बेंचों और झूलों को बदलने के साथ-साथ ओपन जिम की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।