'मैं महाकुंभ छोड़कर नहीं जा रही' : हर्षा रिछारिया ने वापिस लिया मेला छोड़ने का  फैसला, 45 दिन तक साधु-संतों की करेंगी सेवा

हर्षा रिछारिया ने वापिस लिया मेला छोड़ने का  फैसला, 45 दिन तक साधु-संतों की करेंगी सेवा
UPT | हर्षा रिछारिया

Jan 20, 2025 16:33

महाकुंभ 2025 में चर्चा का विषय बनीं मॉडल हर्षा रिछारिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। पहले उन्होंने महाकुंभ छोड़ने का विचार किया था, लेकिन अब उन्होंने ऐलान किया है कि वह मेला क्षेत्र में पूरे 45 दिन तक रहेंगी और साधु-संतों की सेवा करेंगी।

Jan 20, 2025 16:33

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 में चर्चा का विषय बनीं मॉडल हर्षा रिछारिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। पहले उन्होंने महाकुंभ छोड़ने का विचार किया था, लेकिन अब उन्होंने ऐलान किया है कि वह मेला क्षेत्र में पूरे 45 दिन तक रहेंगी और साधु-संतों की सेवा करेंगी। यह फैसला उन्होंने रविवार को निरंजनी अखाड़े में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पूरी से आशीर्वाद लेने के बाद लिया।

रविंद्र पूरी महाराज से लिया आशीर्वाद
हर्षा रिछारिया ने इस मौके पर रविंद्र पूरी महाराज को पिता तुल्य बताया और कहा कि उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन के बाद ही उन्होंने महाकुंभ छोड़ने का विचार त्याग दिया। हर्षा ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह आंसुओं के साथ अपने विचार साझा कर रही थीं। हर्षा ने कहा कि उनके आंसू खुशी और ग़म दोनों के थे, क्योंकि उनके फॉलोअर्स का संदेश आ रहा था कि वह महाकुंभ न छोड़ें। अब वह यह संकल्प लेकर 45 दिन तक साधु-संतों की सेवा करेंगी और कहीं नहीं जाएंगी।



वायरल वीडियो और विवाद का सामना
हर्षा रिछारिया को महाकुंभ में उनकी सुंदरता के कारण चर्चा का विषय बना दिया था। हालांकि, उनकी वायरल हुई लोकप्रियता उनके लिए मुसीबत का कारण बन गई। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरि जी महाराज की शिष्य बताने वाली हर्षा के विरोध में कई संत भी सामने आए थे। इसके बाद उन्होंने महाकुंभ छोड़ने का निर्णय लिया था। हर्षा ने संत आनंद स्वरूप पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें कुंभ छोड़ने के लिए मजबूर किया।

संत आनंद स्वरूप पर लगाए आरोप
हर्षा रिछारिया की महाकुंभ में उपस्थिति के बाद उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। विशेषकर, जब वह रोते हुए वीडियो में अपने विचार साझा कर रही थीं, तब से वह और अधिक चर्चा में आ गईं। अब उन्होंने अपने फैसले में बदलाव करते हुए महाकुंभ में ही रहकर सेवा करने का निर्णय लिया है।

Also Read