अंबेडकरनगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जिला प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराने का भरोसा दिया है, लेकिन पुलिस के रवैये को लेकर अब भी शिकायतें आ रही हैं...
शिवपाल यादव का बयान : परेशान करने वाले अधिकारियों के नाम लाल डायरी में लिखें, सपा सरकार में होगा हिसाब
Nov 06, 2024 19:23
Nov 06, 2024 19:23
'सपा सरकार बनने पर होगा हिसाब-किताब'
शिवपाल ने कहा, जो अधिकारी आप लोगों को परेशान करें, उनका नाम डायरी मे लाल कलम से लिख लो। 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और सबका हिसाब होगा। शिवपाल यादव ने कहा, भाजपा की सरकार ने जो भी वादा किया था, उसको पूरा नहीं किया। इस सरकार में किसान, नौजवान सबसे ज्यादा परेशान है। नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया गया, लेकिन अब उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है।
सपा प्रत्याशी के पक्ष में कार्यकर्त्ता सम्मेलन
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा के पक्ष में कटेहरी के मिझोड़ा में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन में शिवपाल यादव पहुंचे। कहा यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। इस चुनाव को जीतना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा छह महीने पहले आप लोगों ने लालजी वर्मा को यहां से जिताकर सांसद बनाया और अब उन्हीं से खाली हुई सीट पर शोभावती को जिताना है।
'एक पैर रेल में, दूसरा पैर जेल में'
शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव जिताने के लिए घर से बाहर निकलें और किसी से डरें नहीं। उन्होंने कहा कि प्रशासन चाहे जितना भी अत्याचार करे, समाजवादी कार्यकर्ताओं को डरना नहीं चाहिए, क्योंकि समाजवादी लोग जेल से नहीं डरते। उनका नारा है, "एक पैर रेल में, दूसरा पैर जेल में।" शिवपाल ने प्रशासन और चुनाव आयोग से निष्पक्षता की अपील करते हुए कहा कि अधिकारी संविधान की शपथ लेते हैं, इसलिए उन्हें निष्पक्ष चुनाव कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव का भरोसा दिया है, लेकिन अभी भी पुलिस की शिकायतें आ रही हैं।
Also Read
21 Nov 2024 07:36 PM
आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें