सुल्तानपुर में सराफा व्यवसायी की दुकान में दिनदहाड़े हुई डकैती के बाद अमेठी पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सराफा व्यवसायियों की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सराफा व्यवसायियों...
Amethi News : सुल्तानपुर में डकैती के बाद पुलिस ने देखे सराफा दुकानों में CCTV कैमरे, दिए ये निर्देश...
Aug 30, 2024 01:47
Aug 30, 2024 01:47
क्या है पूरा मामला
अमेठी के सीओ लल्लन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आज कस्बे के सर्राफा मंडी में चेकिंग अभियान चलाया। सराफा दुकानों में सीसीटीवी कैमरे की जांच की और व्यापारियों से अपील की कि कोई भी संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। सीओ ने व्यापारियों को सुरक्षा देने का भरोसा दिया। आपको बता दें कि बुधवार को सुल्तानपुर जनपद में एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर असलहे के बल पर बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया, और पांच करोड़ रुपये से अधिक की ज्वेलरी लूटकर बदमाश फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस डकैती की घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। सुल्तानपुर में हुई इस लूट ने अमेठी पुलिस को सतर्क रहने पर मजबूर कर दिया है। पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके सीसीटीवी कैमरे हर समय चालू रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा
पुलिस का कहना है कि सुरक्षा को लेकर किसी भी चूक की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अमेठी पुलिस ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि उनके इलाके में सुरक्षा को लेकर कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।
Also Read
21 Dec 2024 08:27 PM
अमेठी जिले के जगदीशपुर के रामलीला मैदान में 9 जनवरी 2021 को यूपी के अस्पतालों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर लगाया गया था। जगदीशपुर निवासी शोमनाथ साहू की तहरीर पर सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस ने 10 जनवरी 2021 को मुकदमा दर... और पढ़ें