अमेठी में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट : चार लोग गंभीर रूप से घायल, शिकायत दर्ज

चार लोग गंभीर रूप से घायल, शिकायत दर्ज
UPT | अमेठी में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट

Jan 19, 2025 20:21

अमेठी जिले में जमीनी विवादों को लेकर मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं। जामो थाना क्षेत्र में एक परिवार पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया।हमले में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए...

Jan 19, 2025 20:21

Amethi News : अमेठी जिले में जमीनी विवादों को लेकर मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं। जामो थाना क्षेत्र में एक परिवार पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया।हमले में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी।

मारपीट में चार लोग घायल
जानकारी के अनुसार भगवानदीन और धर्मराज के बीच मामूली कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और धर्मराज ने अपने परिवार के साथ मिलकर भगवानदीन के परिवार पर हमला कर दिया। हमले में भगवानदीन और उनकी बेटी के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि उनकी पत्नी और बेटा भी घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।



पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस हमले के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। जामो थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी धर्मराज, फूलकला, मंशा देवी और बंटेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

राम मंदिर निर्माण की प्रगति देखने पहुंचे भवन निर्माण समिति अध्यक्ष, निर्माण एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

19 Jan 2025 09:08 PM

अयोध्या Ayodhya News : राम मंदिर निर्माण की प्रगति देखने पहुंचे भवन निर्माण समिति अध्यक्ष, निर्माण एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बन रहे रामलला के मंदिर निर्माण कार्यों की प्रगति देखने रविवार को मन्दिर भवन निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे... और पढ़ें