अमेठी में शौचालय के गड्ढे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को फुर्सतगंज सीएचसी में भर्ती किया गया, पांच की हालत नाजुक है।
शौचालय के गड्ढे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष : 8 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर, रायबरेली जिला अस्पताल रेफर
Jan 19, 2025 17:24
Jan 19, 2025 17:24
जायस कोतवाली क्षेत्र के ओदारी गांव का मामला
यह घटना जायस कोतवाली क्षेत्र के ओदारी गांव की है। शौचालय के गड्ढे की खुदाई को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हुआ, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया। जानकारी के अनुसार, मारपीट के दौरान संजय, राजू उर्फ टिररू और गंगा प्रसाद घायल हो गए, जो एक परिवार से थे। वहीं, दूसरे परिवार के सदस्य वफाती, सकसाना, चांद, लड्डन, साहिल, अफसाना और महताब गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनाक्रम ने क्षेत्र में असुरक्षा की भावना पैदा की
घायलों को तुरंत फुर्सत गंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों की हालत को गंभीर पाया और उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इन गंभीर रूप से घायल लोगों में संजय, राजू, गंगा प्रसाद, वफाती और रुकसाना शामिल थे। इस घटनाक्रम ने क्षेत्र में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है और पुलिस प्रशासन को मामले की गहन जांच करने के लिए मजबूर कर दिया है।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी तिलोई, डॉ. अजय कुमार सिंह, जायस कोतवाल रवि कुमार सिंह, और थाना फुर्सतगंज के प्रभारी श्रीराम पाण्डेय मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। जायस कोतवाल रवि कुमार सिंह ने पुष्टि की कि तहरीर मिल चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि विधिक कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी।
छोटे-छोटे विवाद कभी-कभी खूनी संघर्ष में बदल जाते हैं
यह घटना इस बात का उदाहरण है कि किस तरह छोटे-छोटे विवाद, जो सामान्यत: शांति से सुलझाए जा सकते हैं, कभी-कभी खूनी संघर्ष में बदल जाते हैं। इस मामले में शौचालय के गड्ढे की खुदाई को लेकर शुरू हुआ विवाद अब एक गंभीर अपराध बन चुका है, जिसमें कई लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है। पुलिस इस मामले में आरोपियों की पहचान करने और उचित कार्रवाई करने की दिशा में काम कर रही है। इस घटना ने ग्रामीण इलाकों में विवादों को सुलझाने के तरीके पर सवाल खड़ा किया है। प्रशासन को ऐसे विवादों को समय रहते सुलझाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
ये भी पढ़े : इटली से आया प्रतिनिधिमंडल : महाकुंभ दर्शन के बाद सीएम योगी को सामने गाए भारतीय भजन, सुनाई रामायण और शिव तांडव
Also Read
19 Jan 2025 09:08 PM
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बन रहे रामलला के मंदिर निर्माण कार्यों की प्रगति देखने रविवार को मन्दिर भवन निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे... और पढ़ें