ऑथर Asmita Patel

महाकुंभ 2025 : सगरा पीठाधीश्वर का विवादित बयान, कहा- मेले में केवल सनातनियों को मिले प्रवेश

सगरा पीठाधीश्वर का विवादित बयान, कहा- मेले में केवल सनातनियों को मिले प्रवेश
UPT | Symbolic Photo

Nov 05, 2024 14:13

मौनी महाराज ने अखाड़ा परिषद के बयान का भी समर्थन किया। जिसमें महाकुंभ के आयोजन से पहले गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात...

Nov 05, 2024 14:13

Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज स्थित बाबूगंज सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने एक बार फिर से महाकुंभ 2025 से पहले गैर सनातनियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है। मौनी महाराज ने इस बार वीडियो जारी कर अपने इस बयान को सार्वजनिक किया है। उन्होंने महाकुंभ में गैर सनातनियों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और इसे हिंदू धर्म की सुरक्षा और सम्मान से जोड़ते हुए कई गंभीर बातें कहीं।

मौनी महाराज की मांग
मौनी महाराज ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए एक पवित्र अवसर है और इसमें गैर सनातनियों का प्रवेश नहीं होना चाहिए। उनका कहना था कि कुछ लोग धर्म के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते हैं और हमारे धर्म को लेकर नकारात्मक बातें फैलाते हैं, ऐसे लोगों का महाकुंभ में आना हमारे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को प्रयागराज आने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वे न तो भारत को मानते हैं, न गंगा को, और न ही हमारे देवी-देवताओं को सम्मान देते हैं। 

"मक्का सिर्फ मुसलमानों का है, तो प्रयागराज सिर्फ सनातनियों का होना चाहिए"
मौनी महाराज ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, "जब मक्का सिर्फ मुसलमानों का है, तो प्रयागराज सिर्फ सनातनियों का होना चाहिए। यहां सिर्फ सनातनियों को ही इजाजत मिलनी चाहिए।" उनका मानना था कि महाकुंभ में हर व्यक्ति को सनातनी होना चाहिए, और उसे मां गंगा की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने सरकार से मांग की कि महाकुंभ में सनातन धर्म के अनुयायियों को ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए, और वहां केवल वही लोग आकर डुबकी लगाए जो धर्म, संस्कृति और गंगा के महत्व को समझते हों। 

आखाड़ा परिषद का किया समर्थन  
मौनी महाराज ने अखाड़ा परिषद के बयान का भी समर्थन किया। जिसमें महाकुंभ के आयोजन से पहले गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही गई थी। उनका कहना था कि जब लोग हमारे धार्मिक स्थलों पर अपशिष्ट पदार्थों का प्रयोग करते हैं और धर्म का अपमान करते हैं, तो ऐसे लोगों को हमारे पवित्र आयोजन का हिस्सा बनने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। 

सरकार से अपील
मौनी महाराज ने अपनी बात समाप्त करते हुए सरकार से यह अपील की कि महाकुंभ के आयोजन में इस तरह की व्यवस्था की जानी चाहिए कि वहां हर व्यक्ति हिंदू हो, सनातनी हो और मां गंगा की पूजा करने वाला हो। उन्होंने कहा कि यह हिंदू धर्म की प्रतिष्ठा और पवित्रता बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

Also Read

किसानों से औने-पौने दाम में खरीदकर उद्योगपतियों को महंगा बेचा जा रहा

21 Nov 2024 07:36 PM

अयोध्या अयोध्या में भूमि अधिग्रहण पर सपा सांसद का बयान : किसानों से औने-पौने दाम में खरीदकर उद्योगपतियों को महंगा बेचा जा रहा

आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें