उत्तर प्रदेश के अमेठी में तेज रफ्तार का कहर आज फिर देखने को मिला, जहां बेकाबू वाहन ने दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 4 लोग गम्भीर रूप से हुए घायल हो गए। इसमें एक...
Amethi News : तेज रफ्तार वाहन ने दो बाइक को टक्कर मारी, चार जख्मी, जानें कैसे हुआ हादसा...
Jul 10, 2024 18:04
Jul 10, 2024 18:04
ये है पूरा मामला
घटना फुरसतगंज थाना क्षेत्र के रायबरेली सुल्तानपुर राज्यमार्ग का है, जहां तेज रफ्तार वाहन ने दो बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार जायस की तरफ से आ रही थी। अकेलवा चौराहे पर वह अनियंत्रित हो गई और उसने एक बाइक पर सवार श्रीराम 50, मनोज 18 निवासी रायबरेली और दूसरी बाइक पर सवार इरफान 21, ओसामा 17 निवासी पूरे शिक्का थाना जायस अमेठी घायल हो गए। इसी घटना में सड़क किनारे एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को एंबुलेंस से फुरसतगंज सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टर विनय वर्मा ने प्रथम उपचार के बाद चारों घायलों को रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
क्या कहती है पुलिस
थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी।
Also Read
13 Jan 2025 07:53 PM
अयोध्या में दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाली जगह पर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं... और पढ़ें