उत्तर प्रदेश की अमेठी में तीन तलाक का मामला सामने आया है। गुजरात में रह रहे पति ने मोबाइल फोन पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद पत्नी थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति दहेज...
Amethi News : गुजरात में बैठे पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, जानें पीड़िता ने क्या उठाया कदम...
Nov 13, 2024 16:27
Nov 13, 2024 16:27
क्या है पूरा मामला
मामला जामो थाना क्षेत्र के खनई का पुरवा हसनपुर गांव का है। यहां की रहने वाली तबस्सुम बानो की शादी शफीक अहमद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज कम मिलने का आरोप लगाकर पति, सास, ससुर और देवर प्रताड़ित करते थे। आएदिन गाली गलौंज के साथ ही मारते पीटते थे।
जायदाद में हिस्सा चाहती है पीड़िता
पीड़िता के मुताबिक, 11 नवंबर को पति शफीक ने उसके भाई मोहम्मद जावेद को फोन किया और उसने फोन पर ही तलाक दे दिया। जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग पीड़िता के पास है। तलाक देने के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। महिला का एक 7 साल का बेटा भी है। वह चाहती है कि उसे पति के जमीन जायदाद में हिस्सा मिले, नहीं तो बच्चे की परवरिश कैसे होगी। महिला के माता-पिता भी नहीं है और सिर्फ एक भाई है। इस मामले में एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
21 Nov 2024 07:36 PM
आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें