अमेठी में पोस्टर वार : अखिलेश जी का फियर-भाजपा का अंत नियर, जितना चुनाव टालोगे-उतना बुरा...

अखिलेश जी का फियर-भाजपा का अंत नियर, जितना चुनाव टालोगे-उतना बुरा...
UPT | अमेठी में पोस्टर वार।

Nov 12, 2024 10:29

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के पहले पोस्टर वॉर लगातार जारी है।लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों के बाद अब अमेठी में भी पोस्टर वार शुरू हो गया है।अमेठी में समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष ने अमेठी कस्बे में अलग अलग ...

Nov 12, 2024 10:29

Amethi News : उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के पहले पोस्टर वॉर लगातार जारी है।लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों के बाद अब अमेठी में भी पोस्टर वार शुरू हो गया है।अमेठी में समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह ने अमेठी कस्बे में अलग अलग जगहों पर पोस्टर लगवाए हैं, जिसमें लिखा गया है, 27 के सत्ताधीश अखिलेश यादव। इसके अलावा भाजपा पर भी हमला किया गया है।

अमेठी में पोस्टर वार
प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सपाइयों द्वारा पोस्टर लगाकर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला किया गया है। अब अमेठी में भी पोस्टर वार का सिलसिला शुरू हो चुका है। अमेठी की समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह द्वारा अमेठी कस्बे के अंबेडकर तिराहे पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को 27 का सत्ताधीश बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि 'अखिलेश जी का फियर है, भाजपा का अंत नियर है।इसके अलावा पोस्टर में यह भी लिखा है कि 'जितना चुनाव टालोगे, उतना बुरी तरह हारोगे। 

क्या कहती हैं महिला जिलाध्यक्ष 
पोस्टर को लेकर सपा की महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2027 में अखिलेश यादव सीएम बनेंगे, क्योंकि उनके पास मैनपावर है, जबकि सीएम योगी के पास सिर्फ झूठ बोलने और बुलडोजर का पावर है। सपा के कार्यकर्ता इस बार पूरी मेहनत करके अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे और भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराने का काम करेंगे।

Also Read

किसानों से औने-पौने दाम में खरीदकर उद्योगपतियों को महंगा बेचा जा रहा

21 Nov 2024 07:36 PM

अयोध्या अयोध्या में भूमि अधिग्रहण पर सपा सांसद का बयान : किसानों से औने-पौने दाम में खरीदकर उद्योगपतियों को महंगा बेचा जा रहा

आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें