अमेठी तहसील परिसर में एक सप्ताह पहले पूर्व ग्राम प्रधान और उसके बेटे से मारपीट करने वाले सपा नेता के ऊपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया था। जेल जाने के बाद सपा नेता की मुश्किलें और बढ़ती जा रहीं हैं। अब पूर्व...
Amethi News : सपा नेता पर जमीन कब्जाने का आरोप, बहू है गांव की प्रधान, डीएम से कही ये बात...
Nov 04, 2024 17:26
Nov 04, 2024 17:26
जेल भेजे गए सपा नेता
एक सप्ताह पूर्व गंगौली ग्रामसभा के पूर्व प्रधान मुकदमे के सिलसिले में तहसील अमेठी आये थे। तहसील परिसर में सपा नेता शिव प्रताप यादव और उनके बेटे प्रदीप यादव ने पूर्व प्रधान पर हमला कर दिया था। मारपीट का जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सपा नेता और उनके बेटे पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।
जमीन कब्जाने का आरोप
पूर्व ग्राम प्रधान रामजस यादव ने सोमवार को तहसील दिवस में डीएम को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि सपा नेता शिव प्रताप यादव, उनके बेटे प्रदीप यादव और बहू ग्राम प्रधान अर्चना यादव ने गांव की तालाबी और सरकारी जमीन पर कब्जा करके अतिक्रमण किया है। शिकायती पत्र में बताया गया कि सपा नेता ने गंगौली चौराहे पर तालाब गाटा संख्या 2289, 2290, 2291 बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध कब्जा किया है। गंगौली चौराहे के पास ही अमहा रोड पर गाटा संख्या 2286 और 2284 बंजर और नवीन परती पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान अर्चना यादव द्वारा तालाब की गाटा संख्या 2259 पर अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया है। गांव के ही गाटा संख्या 967 तालाब पर बाउंड्री वाल बनवाया गया है।
सरकारी जमीनों पर कब्जा
गाटा संख्या 1202 खलिहान के नाम से दर्ज है, जिस पर प्रधानपति और प्रधान ससुर द्वारा बाउंड्रीवाल बनवाकर अवैध कब्जा किया गया है। ग्रामसभा की गाटा संख्या 1200 और 1201 जो वृक्षारोपण और सामान्य आबादी में दर्ज है, उस पर ग्राम प्रधान द्वारा कब्जा कर बाउंड्रीवाल बनवाया गया है। पूर्व ग्राम प्रधान रामजस यादव ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए ग्राम प्रधान, प्रधानपति और ग्राम प्रधान ससुर से गांव की सरकारी भूमि, तालाब, बंजर, नवीन परती को खाली करवाने की मांग की है।
Also Read
21 Nov 2024 07:36 PM
आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें