उत्तर प्रदेश की अमेठी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां गवाही देने जाने के लिए पुलिस सुरक्षा लेने थाने जा रहे एक परिवार पर हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने...
अमेठी से बड़ी खबर : गवाही देने जा रहे परिवार पर हत्यारोपी ने धारदार हथियार से किया हमला, तीन गंभीर
Aug 30, 2024 16:54
Aug 30, 2024 16:54
पुलिस ने कराया अस्प्ताल में भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अमेठी सीएचसी लेकर गई। जहां से 60 वर्षीय कमाल खान पुत्र मोहम्मद उमर, 20 वर्षीय मकसूद राना और 15 वर्षीय मोहम्मद राना की गंभीर हालत देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि सायरा बानो और बहू तराना पत्नी हसमत राना की स्थिति ठीक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही गौरीगंज सीओ अखिलेश वर्मा अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की।
हत्या के मामले में होनी फाइनल बहस
जानकारी के अनुसार, अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर गांव में रहने वाली सायरा बानो और उसकी बेटी पर 10 साल पहले गांव के ही रहने वाले दबंगों ने हमला कर दिया था। जिसमें सायरा बानो की बेटी रुबिया बानो की मौत हो गई थी। हमले में सायरा बानो बच गई थी। बेटी की हत्या के मामले में गांव के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हकीमुद्दीन उर्फ बच्चा और उनके कई अन्य साथी आरोपी थे। जिसका मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा था। मुकदमें में शुक्रवार को फाइनल बहस होनी थी और मृतक बेटी के परिवार की गवाही होनी थी। आरोप है कि इससे पहले ही आरोपीयों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।
सुरक्षा लेने के लिए पुलिस थाने जा रहा था परिवार
फाइनल बहस में जाने के पहले सायरा बानो उसका पति कमाल खान, बेटा मकसूद राना, मोहम्मद राना और बहू तराना घर से निकालकर अमेठी कोतवाली पुलिस सुरक्षा लेने जा रही थी। जैसे ही घर से बाहर निकले और कुछ दूर गए थे कि विपक्षी हकीमुद्दीन उर्फ बच्चा ने अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ पीडित परिवार पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। दबंगों के हमले से बचने के लिए परिवार जब घर के अंदर गया, तो दबंगों ने घर के अंदर घुसकर पूरे परिवार को लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न स्थिति में छोड़कर फरार हो गए। वहीं मामले में सीओ ने कहा कि दो पक्षों में विवाद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर किया जाएगा।
पुलिस की लापरवाही आई सामने
हलांकि इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पीड़ित की बेटी की हत्या के बाद पीड़ित पर कई बार हमला हो चुका था। इसके बाद पीड़ित को न्यायालय जाने के लिए पुलिस की सुरक्षा मिलती थी। शुक्रवार को फाइनल बहस थी, इस बात की जानकारी पुलिस को भी थी। उसके बावजूद भी पुलिस पीड़ित के घर नही गयी। पीड़ित परिवार सुरक्षा लेने के लिए अमेठी कोतवाली जाने के निकला था। लेकिन घर से निकलते ही आरोपियों ने हमला कर दिया।
Also Read
15 Oct 2024 04:45 PM
चुनाव आयोग ने देश के 13 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान कर दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। मिल्कीपुर की सीट पर फिलहाल उपचुनाव नहीं होगा। और पढ़ें